Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर, वेंटिलेटर सपोर्ट पर कॉमेडियन
राज एक्सप्रेस। बीते दिन बुधवार को जिम में वर्कआउट करते समय मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बताई जा रही है।सूत्रों के अनुसार, खबर सामने आ रही है कि, राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
रिपोर्ट्स की मानें, तो कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से फोन पर बात कर कलाकार की सेहत के बारे में जानकारी ली है।
हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती:
बता दें कि, दिल्ली (Delhi) के एक होटल में रुके राजू श्रीवास्तव बुधवार को एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे। तभी उनके सीने में अचानक तेज दर्द हुआ और वह ट्रेडमिल पर ही गिर पड़े। राजू को तुरंत एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में उनका इलाज जारी है।
अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि, कॉमेडियन की हालत चिंताजनक है। उनकी एंजियोग्राफी की गई थी, जिसके बाद उनके एक हिस्से में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज पाया गया है। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर लगाया गया है।कॉमेडियन सुनील पाल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर जानकारी दी थी कि, राजू श्रीवास्तव अब खतरें से बाहर हैं।
इन शोज में किया काम:
वहीं, अगर राजू श्रीवास्तव के बारे में बात करे, तो राजू श्रीवास्तव ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज', 'द कपिल शर्मा शो', 'कॉमेडी सर्कस', 'शक्तिमान' जैसे टीवी शो के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। वहीं अगर राजू श्रीवास्तव के राजनीति करियर की बात करें, तो 58 साल के राजू श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता भी हैं। भाजपा में आने से पहले वह समाजवादी पार्टी के सदस्य रह चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।