साउथ सुपरस्टार और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहें हैं। इस मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहें है। इस खास मौके पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी रजनीकांत को अनोखे स्टाइल में बर्थडे विश किया है। हरभजन ने अपने सीने पर बना हुआ रजनीकांत का टैटू भी दिखाया।
बता दें कि, हरभजन सिंह ने अपनी छाती पर रजनीकांत का एक टैटू गुदवाया है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने तमिल में ही एक लंबा-चौड़ा बधाई संदेश लिखा है। भज्जी ने अपने इस कैप्शन में ये भी कहा कि, रजनीकांत भारतीय सिनेमा के एकमात्र सुपरस्टार हैं।
हरभजन सिंह ने शेयर किया पोस्ट:
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दक्षिण भारतीय अभिनेता रजनीकांत का एक टैटू वाली तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा है, "मैं अपने सीने पर रजनीकांत को बसाए रखता हूं। माई मारुमेला सुपरस्टार…80 का बिल आप भी हो 90 के बादशाह आप भी हैं…सिनेमा जगत के एकमात्र सुपरस्टार थलाइवा को जन्मदिन की बधाई।"
धनुष ने शेयर किया पोस्ट:
वहीं साउथ के सुपरस्टार धनुष ने भी अपने फादर इन लॉ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "हैप्पी बर्थडे मेरे थलाइवा.. अकेले सुपरस्टार रजनीकांत सर... मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।"
माधुरी दीक्षित ने शेयर किया पोस्ट:
वही धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है, तस्वीर में उनके साथ अभिनेता जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, "थलाइवा रजनीकांत सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं आप उन सबसे बड़े सितारे में से एक है, जिनसे मैं मिली हूं और फिर भी एक बेहद विन्रम व्यक्ति हैं। मैं आपके सुखद जीवन की प्रार्थना करती हूं।"
बता दें कि, फिल्मों में अपने योगदान देने के लिए रजनीकांत को साल 2000 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था और साल 2014 में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में रजनीकांत को 'सेंटेनरी अवॉर्ड फॉर इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' से भी सम्मानित किया गया था। साथ ही उन्हें हाल ही में कुछ दिनों पहले दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।