एक साथ साइन की थीं 70 फिल्में, 5-5 फिल्मों के साथ काम करते थे एक्टर, जानिए गोविंदा की खास बातें
राज एक्सप्रेस। अपने अभिनय और डांस से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले गोविंदा आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर का जन्म 21 दिसंबर को सपनों के शहर मुंबई में हुआ था। 80 और 90 के दशक में गोविंदा का काम कुछ इस तरह से पसंद किया जाता था कि हर तरफ उन्हीं की फ़िल्में दिखाई देती थीं। उनकी लोकप्रियता के चलते ही उन्होंने एक दिन में ही करीब 5-5 फिल्मों में भी काम किया। यही नहीं एक समय ऐसा भी था जब गोविंदा ने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ऐसी ही खास बातें बताने वाले हैं।
गोविंदा का स्टारडम :
गोविंदा ने बॉलीवुड में फिल्म 'लव 86' से डेब्यू के साथ ही पोपुलिरिटी बटोरना शुरू कर दी थी। एक तरफ जहाँ इंडस्ट्री में खान स्टार्स का बोलबाला था, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी टक्कर में गोविंदा का नाम तेजी से ऊपर आने लगा था। एक समय वह भी आया जब सभी को यह लगने लगा था कि गोविंदा खान स्टार्स पर भारी पड़ेंगे।
4 साल में 40 फिल्में :
गोविंदा की पहली फिल्म ही सुपरहिट रही थी, इसके बाद उन्हें चाहने वालों की संख्या भी बढ़ती चली गई। इस दौरान गोविंदा के पास कई फिल्मों के ऑफर्स आने लगे और वे उनके लिए हां करते गए। रिपोर्ट्स बताती हैं कि डेब्यू के महज 4 साल के दौरान ही उन्होंने 40 फिल्मों में काम कर लिया था।
एक साथ साइन की 70 फिल्में :
इस बारे में खुद गोविंदा ही यह बता चुके हैं कि उनके डेब्यू के बाद ही बॉलीवुड में उनकी डिमांड कुछ से तरह से बढ़ गई थी कि उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि इतनी फ़िल्में हाथ में होने के चलते उनके पास बिलकुल भी समय नहीं बचता था। जिस कारण वे एक दिन में 5-5 फिल्मों पर काम करने लगे थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।