फिल्म क्रिटिक्स केआरके (कमाल राशिद खान) लगातार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के रिव्यू से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में केआरके ने ट्वीट कर गोविंदा को अपने प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया। केआरके ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने गोविंदा को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया था और कहा था कि, वह उन्हें कभी निराश नहीं करेंगे।
केआरके के इस ट्वीट के बाद सभी को लगने लगा कि, सलमान खान के साथ उनका जो मामला चल रहा है, उसको लेकर गोविंदा ने उन्हें सपोर्ट किया है। अब इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने रिएक्शन दिया है। गोविंदा का कहना है कि, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि, इस मामले में उनका नाम क्यों घसीटा जा रहा है।
गोविंदा ने कही यह बात:
इस मामले पर बात करते हुए गोविंदा ने कहा, "मैंने कुछ रिपोर्ट्स में पढ़ा है कि, मैंने केआरके का सपोर्ट किया है। मैं आपको बता दूं कि, मैं सालों से केआरके से संपर्क में नहीं हूं न तो कोई मीटिंग, न फोन न ही मैंने कभी उसे मेसैज किया। हो सकता है कि, मेरे नाम का ही कोई और इंसान होगा, जिसे केआरके ने ट्वीट में टैग किया होगा। खुद को नंबर वन क्रिटिक बताने वाले केआरके तो मेरी फिल्मों के साथ-साथ मेरे बारे में भी गलत स्टेटमेंट दे चुके हैं।"
गोविंदा ने बताया सिर्फ एक अजेंडा:
गोविंदा ने आगे इसे एक अजेंडा बताते हुए कहा, "मुझे तो ये भी नहीं पता कि सलमान और केआरके का असल मामला क्या है। ऐसा ही एक प्रयास एक दूसरे क्रिटिक कोमल नहाटा ने भी किया था, जिन्होंने कार्तिक आर्यन के हाथ से फिल्में जाने वाले मामले में मेरा नाम लिया। दोनों ही प्रयास एक अजेंडा लग रहा है इस महामारी के दौरान फालतू का मामला बनाने के लिए।"
ये है पूरा मामला:
गौरतलब है कि, केआरके का दावा है कि, सलमान खान ने उनकी फिल्म 'राधे' के निगेटिव रिव्यू के लिए उन पर मानहानि का केस किया। लेकिन सलमान खान की लीगल टीम का कहना है कि, केआरके मानहानि के केस की जो वजह बता रहे हैं, वह गलत है। केआरके के खिलाफ मानहानि का केस इसलिए किया गया, क्योंकि उन्होंने सलमान को बदनाम करने के लिए कई तरह के आरोप लगाए हैं। उन्हें भ्रष्ट बताया है और उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन पर धोखाधड़ी और पैसों की हेरफेर का आरोप लगाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।