Bhopal : फिल्म मिशन मजनू की प्रोड्यूसर गरिमा ने बताई फिल्म के पीछे की कहानी
भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी में शुक्रवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म मिशन मजनू की प्रोड्यूसर गरिमा मेहता मीडिया से रूबरू हुई। यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। इसकी निर्माता गरिमा विचारों को विचारोत्तेजक इमेजरी में बदलने की क्षमता के साथ एक प्रेरित निर्माता हैं। फिल्म निर्माण प्रक्रिया में गरिमा ने अपनी भूमिका के बारे में बताया कि निर्माता के रूप में, जर्नी ठीक उसी समय से शुरू होती है, जब आप किसी विचार को पढ़ते या सुनते हैं जो क्लिक करता है। मिशन मजनू एक विचार था, जब परवेज शेख और असीम अरोरा ने इस घटना को सुनाया था, मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। यह पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे महत्वपूर्ण रॉ ऑपरेशन पर आधारित है। यह फिल्म 1970 के दशक में असली घटनाओं से प्रेरित है।
दो महीने में शुरू हो गया पहला शेड्यूल :
दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ गरिमा बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट, हीरो जैसी फिल्मों की सहयोगी निर्माता रही गरिमा बताती हैं कि अमर और मुझे कोई संदेह नहीं था कि यह एक ऐसी कहानी है जिसे बताने की जरूरत है। फिर हमने इस स्क्रिप्ट को संवाद मंच पर लाने के लिए स्टोरी पर काम करना शुरू किया। सुमित बथेजा ने हमें संवादों के साथ एक धमाकेदार स्क्रीन प्ले दी और जैसे ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहानी सुनी, वह निर्देशक शांतनु बागची की तरह ऑनबोर्ड आ गए। सौभाग्य से रॉनी स्क्रूवाला, जो त्वरित निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने भी हामी भर दी और उसके दो महीने के भीतर पूरी यूनिट लखनऊ में पहला शेड्यूल शुरू कर दिया।
गरिमा ने सिद्धार्थ और रश्मिका के बारे में बताया कि मैंने पहली बार सिद्धार्थ और रश्मिका के साथ काम किया। सिड को भूमिका के बारे में बहुत स्पष्टता थी। उसने तारिक का किरदार निभाया, वह सबटेक्स्ट के डिप स्टडी करता है, शॉट देने से पहले वह कई सवाल पूछता है क्योंकि वो 100 प्रतिशत क्लियर होकर किरदार निभाना चाहता है। उनका समर्पण सराहनीय है। दर्शक उनके प्रदर्शन से गहराई से प्रभावित होंगे। रश्मिका मंदाना शानदार अदाकारा हैं, उन्होंने अंधी लड़की के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए हफ्तों की ट्रेनिंग ली थी। वह सेट पर बेहद मासूम थी। वह ब्रेक के दौरान लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी। मुझे उम्मीद है कि हम एक साथ कई और बेहतरीन फिल्में करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।