इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' में काम कर चुकीं पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर विवादों में घिर गई है। दरअसल, हाल ही में लाहौर पुलिस ने सबा कमर और सिंगर बिलाल सईद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ने लाहौर की वजीर खान मस्जिद के अंदर एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था और इसी के तहत दोनों के खिलाफ एफआईआर दायर करवाई गई है। इस समय दोनों के इस म्यूजिक वीडियो का एक शॉर्ट क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस क्लिप में निकाह का सीन दिखाया जा रहा है।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का लगा आरोप:
यह शिकायत एक वकील फरहत मंजूर ने दर्ज कराई है। इसके लिए लाहौर में कई विरोध प्रदर्शनों के साथ सबा कमर को जान से मारने की भी धमकी दी गई है। शिकायत में कहा गया है कि, वज़ीर खान मस्जिद के अंदर म्यूजिक वीडियो की शूटिंग और डांस ने जनता की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। वकील ने इसके लिए मस्जिद के प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। मस्जिद में शूटिंग करने की अनुमति देने वाले दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शिकायत को एडवोकेट सरदार फरहत मंजूर खान ने 13 अगस्त को पाकिस्तान पीनल कोड (पीपीसी) के सेक्शन 295 के तहत फाइल किया था। ये केस सबा के अलावा बिलाल और इस म्यूजिक वीडियो के खिलाफ दर्ज किया गया है।
सबा कमर ने ट्वीट कर रखी अपनी राय:
इस मामले पर सबा कमर ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो केवल एक सर्कुलर मूवमेंट था, ताकि हम इस म्यूजिक वीडियो के पोस्टर के लिए तस्वीरें खींच सके। इस वीडियो में एक शादीशुदा मैरिड कपल को उनके निकाह के ठीक बाद दिखाया गया है। इसके बावजूद अगर हमने ना चाहते हुए भी किसी की भावनाएं आहत की हों तो हम दिल से माफी मांगते हैं। सभी को प्यार और शांति।"
वहीं अगर रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो की बात करें, तो इस म्यूजिक वीडियो का नाम 'कुबूल' है और यह बीते दिन 11 अगस्त को रिलीज हुआ था। वैसे इस वीडियो से विवादित सीन को हटाया जा चुका है। इसके अलावा खबरें यह भी है कि, लाहौर सेशन कोर्ट ने सबा और बिलाल को अंतरिम जमानत दे दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।