फिल्म एडिटर अजय शर्मा का कोरोना से निधन, कुछ दिनों पहले मांगी थी ऑक्सीजन

कोरोना का कहर: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'रश्म‍ि रॉकेट' के एड‍िटर अजय शर्मा का कोरोना का निधन हो गया है।
फिल्म एडिटर अजय शर्मा का कोरोना से निधन
फिल्म एडिटर अजय शर्मा का कोरोना से निधनSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है। रोज कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। लाखों लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं, फिल्म इंडस्ट्री भी कोरोना के कहर से अछूती नहीं है। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'रश्म‍ि रॉकेट' के एड‍िटर अजय शर्मा का कोरोना का निधन हो गया है। वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे। अजय की मौत से 10 दिन पहले अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन बेड के लिए मदद की गुहार लगाई थी।

श्रिया पिलगांवकर ने जताया शोक:

अजय शर्मा के निधन की खबर सुनते ही कई सेलेब्स हैरान हो गए हैं और सोशल मीडिया के जरिए ही उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। श्रिया पिलगांवकर ने पोस्ट किया, "मैं टूट गई हूं। हमने आज अजय शर्मा को खो दिया। वो सिर्फ एक बेहतरीन एडिटर ही नहीं बल्कि मानवता का अनमोल रत्न थे। ये बिलकुल ठीक नहीं हुआ।"

एडिटर टी सुरेश ने शेयर किया पोस्ट:

फिल्म एडिटर टी सुरेश ने लिखा है, "जिंदगी बहुत गलत करती है। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले अजय, एक उम्दा प्रतिभा बहुत जल्दी चला गया। उनके परिवार और दोस्तों को इस मुश्किल समय में मेरी संदेवनाएं।" डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने भी ट्वीट किया- "भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे अजय शर्मा। बहुत जल्दी चले गए।"

इन फिल्मों के लिए काम:

अजय शर्मा ने रश्मि रॉकेट से पहले जग्गा जासूस, कारवां, लूडो, इंदू की जवानी, हाईजैक, प्यार का पंचनामा 2, क्रुक, तुम मिले और वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स जैसे प्रोजेक्ट्स में एडिटिंग का काम किया था। अजय ने फिल्म बर्फी, ये जवानी है दीवानी, अग्निपथ, काई पो छे, लाइफ इन अ मेट्रो, गोरी तेरे प्यार में, आई हेट लव स्टोरीज और द डर्टी पिक्चर में बतौर असिस्टेंट एडिटर काम किया था।

गौरतलब है कि, अजय के निधन से 10 दिन पहले फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करके अजय के लिए ऑक्सीजन बेड की मदद मांगी थी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा था कि, "दिल्ली में अर्जेंटी ऑक्सीजन बेड की जरुरत है फिल्म एडिटर अजयट शर्मा के लिए। उनका ऑक्सीजन लेवल गिरकर 83 पहुंच गया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com