सिद्धार्थ शुक्ला की पहली डेथ एनिवर्सरी पर परिवार ने रखी प्रेयर मीट, देवोलीना ने किया उन्हें याद
Siddharth Shukla Death Anniversary: आज टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की पहली डेथ एनिवर्सरी हैं। पिछले साल आज 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का 40 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। सिद्धार्थ शुक्ला भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमारे दिलों में जिंदा है। आज सिद्धार्थ की पहली डेथ एनिवर्सरी पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें याद कर रहे हैं। वहीं, उनके परिवार ने आज प्रेयर मीट का आयोजन किया।
परिवार ने रखी प्रेयर मीट:
बता दें कि, आज अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की याद में उनके परिवार ने प्रेयर मीट रखा है। सिद्धार्थ शुक्ला के लिए रखी गई इस प्रेयर मीट में उनका पूरा परिवार शामिल हुआ, क्योंकि अभिनेता का पूरा परिवार ब्रह्म कुमारी को फॉलो करता है। इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला, बहनें और परिवार भी शामिल हुआ। इस प्रेयर मीट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं, सिद्धार्थ के जाने के बाद अब उनकी दोस्त शहनाज गिल भी ब्रह्मकुमारी को फॉलो करने लगी हैं।
प्रेयर मीट के दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। सामने आई फोटोज में आप देखेंगे कि, सिद्धार्थ का परिवार ब्रह्मा कुमारी के साथ बैठा हुआ है। एक्टर की बहन, वहां पर मौजूद सभी लोगों को प्रसाद बांट रही हैं। इन फोटोज को देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं।
फैंस ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद:
बता दें कि, दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी थी, ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं। बता दें, बीते साल सिद्धार्थ की अचानक मौत से उनके फैंस से चौंक गए थे। इस बीच, आज पहली डेथ एनिवर्सरी पर सिद्धार्थ को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई है।
देवोलीना ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद:
सिद्धार्थ की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी ने उन्हें याद किया और कहा कि, "उन्हें ऐसा लगता है कि, ये कल की ही बात है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, जब उनके दिमाग में ये बात आती है कि, सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं हैं, तो उन्हें बहुत दुख होता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।