देशभर में कोरोना के नये मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस का असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ रहा है। एक एक करके कई सेलेब्स इस वायरस की चपेट में आ रहें हैं। अब टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि, उनके अलावा उनकी मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
एरिका फर्नांडिस ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। एरिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "जब कोविड ने पहली बार हमें हिट किया तो मैं इसे लेकर काफी डरी हुई थी। लेकिन मुझे पता था कि, जल्दी या बाद में ये वायरस हमें अपनी चपेट में लेने ही वाला है। दुर्भाग्य से मैं और मेरी मां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मैं आपको एक सलाह देना चाहती हूं कि कोई होम किट (कोविशेल्फ किट) पर भरोसा ना करें। क्योंकि ये भरोसा करने लायक नहीं है।"
एरिका ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "2 जनवरी को जब मुझे खांसी और गले में खराश हुई थी तब मैंने कोविड सेल्फ किट से टेस्ट किया था। मुझे पता था कि लैरिंजाइटिस का इतिहास होने की वजह से मुझे खांसी और गले की खराश उस वजह से हो सकती है। इसकी पुष्टि के लिए मैंने उस दिन 2 और टेस्ट किए। लेकिन मेरे तीनों टेस्ट निगेटिव आए और मेरी मां का टेस्ट भी निगेटिव आया।"
एरिका ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "हमने कोविशेल्फ किट से टेस्ट किया था। नेगेटिव आने के बाद भी मैं अच्छा फील नहीं कर रही थी। क्योंकि इस बार गले की खराश इतनी खराब थी कि मुझे लग रहा था कि, किसी ने मेरे गले में सैंड पेपर रख दिया हो। जैसे ही मुझमें लक्षण बढ़ने लगे वैसै ही मैंने लैब में जाकर टेस्ट कराया और तब मेरा रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आया। मेरी मां और मैं कंजेशन, खांसी, सिरदर्द, ठंडा शरीर, बुखार का सामना कर रहे हैं। हमने खुद को आइसोलेट कर लिया है। हमारा इलाज चल रहा है, जो भी लोग पिछले हफ्ते तक मेरे संपर्क में आए हों प्लीज वो अपना टेस्ट करवा लें।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।