मिस यूनिवर्स 'Harnaz Kaur Sandhu' को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला
राज एक्सप्रेस। मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, चंडीगढ़ की एक अदालत ने अभिनेत्री उपासना सिंह (Upasana Singh) द्वारा फिल्म प्रमोशन विवाद से जुड़े दायर एक मामले में मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू को नोटिस जारी किया है। सिविल जज जूनियर डिवीजन की एक अदालत ने हरनाज कौर को 7 सितंबर 2022 तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि, जानी-मानी अभिनेत्री उपासना सिंह ने 4 अगस्त को हरनाज कौर संधू के खिलाफ एक दीवानी मुकदमा दायर किया था, जिसमें हरनाज कौर संधू से कथित तौर पर एक अनुबंध का उल्लंघन करने और उनके बीच समझौते के संदर्भ में अपने दायित्वों का पालन न करने के लिए 1 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा किया था। बता दें, उपासना सिंह 'द कपिल शर्मा शो' में 'बुआ' का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं।
उपासना सिंह ने लगाया आरोप:
अभिनेत्री उपासना सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्होंने हरनाज संधू को अपने बैनर संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के तहत साल 2020 में एक पंजाबी फीचर फिल्म "बाई जी कुट्टंगे" में लीड एक्ट्रेस के रूप में साइन किया था।
उपासना सिंह ने दावा किया कि, 13 दिसंबर, 2020 को हस्ताक्षरित एक समझौते के माध्यम से, दोनों पक्षों के बीच विशेष रूप से यह सहमति हुई थी कि, वह फिल्म प्रमोशन की प्रचार गतिविधियों के दौरान खुद को आभासी रूप से उपस्थित होकर खुद को उपलब्ध कराएंगी।
उपासना का आरोप है कि, वह एक फिल्म प्रोड्यूस कर रही थीं, जिसमें काम करने के लिए हरनाज ने हामी भरी थी। फिल्म बनने के बाद वह प्रोमोशन के लिए आगे नहीं आईं और फोन उठाने बंद कर दिए। उपासना ने आरोप लगाया कि, हरनाज को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाए जाने और विश्व स्तर पर पहचान मिलने के तुरंत बाद उनका व्यवहार बदल गया। इससे उन्हें काफी नुक्सान झेलना पड़ा और फिल्म को भी काफी धक्का लगा, इसलिए हरनाज के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट में केस दायर किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।