हाइलाइट्स-
दिल्ली पुलिस ने कामेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी के दिल्ली में होने वाले शो को रद्द किया
पुलिस ने इसके पीछे क़ानून-व्यवस्था बिगड़ने और सांप्रदायिक तनाव पैदा होने का हवाला दिया
VHP ने दिल्ली पुलिस से काॅमेडी शो रद्द करने की मांग की थी
राज एक्सप्रेस। स्टैंडअप कॉमेडियन और 'लॉक अप' फेम मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। खबर आई है कि, मुनव्वर फारूकी के दिल्ली में शो को पुलिस से इजाजत नहीं मिली। इस शो को विश्व हिंदू परिषद द्वारा दी गई, धमकी के बाद कैंसिल कर दिया गया। अब इस मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट श्वेता चौहान का भी बयान सामना आया है।
क्या है मामला:
बता दें कि, 28 अगस्त को दिल्ली में मुनव्वर का शो होने वाला था, लेकिन अब खबरें हैं कि दिल्ली पुलिस ने इस शो को परमिशन नहीं दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली पुलिस ने मुनव्वर के शो को भारतीय सांप्रदायिकता के लिए खतरा बताते हुए परमिशन देने से इनकार कर दिया है।
विश्व हिंदू परिषद ने पत्र लिखकर की शो को रद्द करने की मांग:
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने मुनव्वर फारुकी के शो को रद्द करने की मांग करते हुए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा था। जिसमें कहा था कि, इस शो को तुरंत रद्द करें, अन्यथा 'वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता' शो का विरोध करेंगे और प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद पुलिस ने मध्य दिल्ली में फारुकी के शो की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट श्वेता चौहान का बयान आया सामने:
इसी बीच डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट श्वेता चौहान का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने बताया कि, सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए मुनव्वर फारूकी का शो रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि, अनुमति रद्द कर दी गई और शो आयोजित नहीं किया जाएगा। यह सुनिश्चित करना था कि, कानून-व्यवस्था के लिए कोई खतरा न हो और सांप्रदायिक सद्भाव असामंजस्य में न बदल जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।