आज देश की दिल्ली के विज्ञान भवन में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) का आयोजन हुआ। इस मौके पर निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) प्रोड्यूस्ड फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने यह अवॉर्ड ग्रहण किया है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।
साजिद ने अवार्ड सुशांत को किया समर्पित:
अपने पोस्ट में साजिद नाडियाडवाला ने इस नेशनल अवॉर्ड को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को समर्पित किया है। साजिद के इस ट्वीट को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। साजिद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने ये अवॉर्ड उनके नाम कर दिया है। दिल को छू लेने वाले उनके इस जेस्चर को दिवंगत अभिनेता के फैंस ने खूब सराहा है। साजिद का पोस्ट भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
पोस्ट शेयर कर कही यह बात:
साजिद के प्रोडक्शन हाउस ने अपने ट्विटर पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "एनजीई में आज हम सभी के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि हमें छिछोरे के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इस खास फिल्म के लिए शुक्रिया नितेश तिवारी। हम सभी के प्यार के लिए वास्तव में आभारी हैं और इस पुरस्कार को सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित करते हैं।" साजिद के प्रोडक्शन हाउस द्वारा शेयर किया गया ये पोस्ट फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
साजिद नाडियाडवाला की फिल्में:
वहीं अगर निर्माता साजिद नाडियाडवाला के आने वाले फिल्मों के बारे में बात करें, तो आने वाले महीनों में साजिद नाडियाडवाला की ओर से की अवेटेड फिल्में कतार में हैं। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने हाल ही में 'तड़प', अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे', रणवीर सिंह के साथ '83' और टाइगर श्रॉफ के साथ 'हीरोपंती 2' सहित फिल्मों के अपने आगामी रोस्टर की थिएट्रिकल रिलीज की घोषणा की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।