बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शौविक चक्रवर्ती 9 सितंबर को गिरफ्तार किया गया और एनडीपीएस कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रिया ने पहले सेशंस कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। सेशंस कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर मुंबई हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई भारी बारिश के चलते मंगलवार को टल गई।
बता दें कि, मंगलवार रात से ही मुंबई में भारी बारिश के चलते हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने छुट्टी का ऐलान कर दिया। इससे पहले उनके वकील सतीश मानशिंदे ने कहा था कि, जस्टिस सारंग कोतवाल की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष यह याचिका सुनवाई के लिये बुधवार को आएगी। रिया के वकील ने बताया कि, अब उनके मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी। बता दें, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नौ सितंबर को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था।
रिया ने क्या कहा आपनी याचिका में:
रिया चक्रवर्ती ने अपनी याचिका में कहा है कि यह साफ है कि, "सुशांत सिंह अकेले ड्रग्स का सेवन करते थे और वो स्टाफ के सदस्यों से ड्रग्स मंगवाते थे।" रिया ने कहा है कि, "अगर आज वो जिंदा होते तो उनपर थोड़ी मात्रा में ड्रग्स का सेवन करने का आरोप लगता, जिसमें एक साल की सजा का प्रावधान है और इसमें जमानत मिल सकती है। रिया ने दलील दी है कि, 'यह बहुत ही असंगत बात है कि, ड्रग्स का सेवन करने वाले व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा एक साल की सजा होगी, वहीं कुछ मौकों पर ड्रग्स के लिए पैसे देने वाले को 20 साल तक की सजा की बात की जा रही है।"
आपको बता दें कि, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को ड्रग्स का इस्तेमाल और तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रिया पर एनडीपीएस एक्टर 16/20 के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया। इन दोनों के अलावा एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा और घर में काम करने वाले दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार किया है। ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अबतक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।