'मर्डर' के डायलॉग राइटर सुबोध चोपड़ा का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की 'रोग' और इमरान हाशमी की 'मर्डर' जैसी फिल्मों में डायलॉग लिखने वाले राइटर सुबोध चोपड़ा का निधन हो गया है।
'मर्डर' के डायलॉग राइटर सुबोध चोपड़ा का निधन
'मर्डर' के डायलॉग राइटर सुबोध चोपड़ा का निधनSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इस महामारी से मनोरंजन जगत से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियों की मौत हो चुकी है। दिवंगत अभिनेता इरफान खान की 'रोग' और इमरान हाशमी की 'मर्डर' जैसी फिल्मों में डायलॉग लिखने वाले राइटर सुबोध चोपड़ा का निधन हो गया है। सुबोध चोपड़ा कुछ समय पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, हालांकि इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव भी आ गई थी। लेकिन ठीक होने के छह दिन बाद पोस्ट कोरोना वायरस कॉम्प्लीकेशंस की वजह से निधन हो गया। इसकी जानकारी उनके भाई ने दी है।

सुबोध चोपड़ा के भाई ने दी जानकारी:

हाल ही में ई-टाइम्स से बात करते हुए सुबोध चोपड़ा के भाई शैंकी ने बताया कि, "पिछले शनिवार उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। लेकिन इसी सोमवार यानी 10 मई को उनकी हालत बिगड़ गई। उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक से गिरने लगा। वह बहुत थकान महसूस कर रहे थे और उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ रहा था। आज सुबह उनकी हालत बिगड़ी, तो मैंने उन्हें मलाड के लाइफलाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। ये सारे कॉम्प्लीकेशंस कोरोना वायरस से फ्री होने के बाद हुए।"

शैंकी ने आगे बताया कि, "सुबोध हिंदी फिल्म डायरेक्ट करना चाहते थे, लेकिन उनकी यह ख्वाहिश अधूरी ही रह गई। उन्होंने मलयालम में फिल्म 'वसुधा' डायरेक्ट की थी। वो एक टैलेंटेड शख्स थे।" सुबोध 'वसुधा' नाम की एक मलयालम फिल्म भी बना चुके थे। उन्होंने तुमसा नहीं देखा और दोबारा मूवी का स्क्रीनप्ले लिखा था। वो डायलॉग और स्क्रिप्ट ही नहीं लिखते थे, बल्कि डायरेक्टर भी थे।

बता दें कि, सुबोध चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री में 1997 से लगातार एक्टिव थे। उन्होंने डीडी-1 के सीरियल 'रिपोर्टर' से बतौर स्क्रीन और डायलॉग राइटर इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसे विनोद पांडे ने डायरेक्ट किया था और शेखर सुमन, मोना आंबेगांवकर और दिवंगत राज किरण ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कई विज्ञापनों का निर्देशन किया था। इसके अलावा सुबोध ने टीवी सीरियल 'हकीकत' का एक एपिसोड और 'रिश्ते' के 6 एपिसोड भी लिखे थे। इतना ही नहीं उन्होंने 'सावधान इंडिया' के कई एपिसोड्स को भी निर्देशित किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com