देश के कई इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच कोरोना वैक्सीन का प्रोग्राम भी जोर शोर से चल रहा है। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार 60 साल से उपर सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाईं जा रही है। आम लोगों के साथ बॉलीवुड के सितारें भी कोरोना वैक्सीन लगवा रहें हैं। ऐसे में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने शनिवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में एंटी कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक ली।
बेटी ने दी जानकारी:
अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी और आभूषण डिजाइनर सबा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी मां को टीका लगने की खबर शेयर की है। सबा अली खान की इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में, 76 साल की एक्ट्रेस आर्टिमिस अस्पताल में टीका लगवाते हुए दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते सबा अली खान ने 'ब्रेवो ब्रेवो' लिखा है।
इस लुक में दिखीं एक्ट्रेस:
सामने आई तस्वीर में पोज देते वक्त शर्मिला 'पीस साइन' दिखा रही हैं। टीका लगवाने के दौरान वह काफी खुश दिखाई दे रही हैं। वह अपनी मां के लिए चियर कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस तस्वीर में लाल रंग का जीआईएफ इमोजी को शामिल किया है। लुक की बात करें, तो शर्मिला टैगोर व्हाइट शर्ट में हैं। हमेशा की तरह उन्होंने मास्क पहना हुआ और चश्मा पहना हुआ है। सबा अली खान ने पोस्ट में गुड़गांव हाॅस्पिटल का भी आभार जताया है।
धर्मेंद्र ने लगवाया टीका:
बीते दिन बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने टीका लगवाया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की थी। धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा, "लॉकडाउन को अगर लॉकडाउन करना है, तो दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी, मैंने तो ये इंजेक्शन भी ले लिया है, आप सभी लोग भी कोरोना वायरस की वैक्सीन लें।"
ये सेलेब्स भी लगवा चुके हैं टीका:
शर्मिला टैगोर से पहले बॉलीवुड के कई कलाकारों ने कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं। धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, मोहनलाल, नागार्जुन, परेश रावल, सतीश शाह, जीतेन्द्र, कमल हासन, अनुपम खेर, फिल्म निर्माता राकेश रोशन और हास्य अभिनेता जॉनी लीवर जैसे प्रमुख सितारे इससे पहले यह टीका लगवा चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।