बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। रवीना टंडन भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए फैन्स के साथ टच में रहती हैं। रवीना टंडन को सोशल मीडिया पर सामाजिक संदेश भी देते हुए खूब देखा जाता है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक ऐसा नेक काम किया है, जिसकी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
रवीना टंडन ने किया ये नेक काम:
अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, वो बारिश में भीगते हुए एक कुत्ते को रेस्क्यू कर रही हैं। बारिश में पूरी तरह से भीगा हुआ कुत्ता काफी डरा-सहमा लग रहा है। ऐसे में रवीना टंडन उसे ना सिर्फ दुलारती हैं, बल्कि उसे उठाकर अपनी गाड़ी में बिठा देती हैं। जिसके बाद उस डॉग को ठंड से थोड़ी राहत महसूस होती है और वो कार में ही लेट जाता है।
वीडियो शेयर कर कही यह बात:
इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन ने कैप्शन में लिखा है कि, "यह छोटा पपी, जो कि ढाई महीने का है, पानी से भरे रोड को क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था। यह ठंड में कांप रहा था और बुरी तरह डरा हुआ था। लिटिल फेला को डॉक्टर के पास ले जाया गया और अब वह बिल्कुल ठीक है। यदि कोई अडॉप्ट करना चाहता है, तो हमसे संपर्क करें। इन खूबसूरत जीवों को हमारी मदद की जरूरत है।"
फैंस कर रहें हैं रवीना की तारीफ:
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस रवीना टंडन की खूब तारीफ कर रहें हैं। रवीना टंडन के इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस की तारीफ में लिखा है, "आप बहुत अच्छी इंसान हैं मैम, देखकर बहुत अच्छा लगा।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, "इंसानियत को जिंदा रखने के लिए धन्यवाद मैम।"
रवीना टंडन की आने वाली फिल्म:
वहीं अगर रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो रवीना को जल्द ही फिल्म 'KGF चैप्टर 2' में देखा जाएगा। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। फिल्म में रवीना के अलावा अभिनेता संजय दत्त और यश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।