बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री नोरा फतेही अक्सर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। नोरा फतेही इन दिनों अपने एक इंटरव्यू के चलते चर्चा में बने हुए हैं। नोरा फतेही ने हाल ही में दुबई के मशहूर यूट्यूबर अनस बुखाश को एक इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बातें की हैं। यही नहीं, किस तरह से भारत में आकर उनके लिए चीजें एकदम विपरीत मिलीं और उनका पासपोर्ट तक खो गया। आपबीती सुनाते-सुनाते उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
सामने आया यह वीडियो:
अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपने इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है। इस इंटरव्यू में नोरा कहती हैं, "मैं बहुत उत्साहित और मुझे ऐसा लग रहा था जैसे भारत पहुंचते ही मुझे लिमोजीन गाड़ी लेने आएगी, मुझे एक सुइट मिलेगा और मैं शानदार तरीके से ऑडिशन के लिए जाऊंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसके बाद चौंका देने वाली घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया। मजाक उड़ना, रिजेक्ट होना, दर्दनाक अनुभव, जिससे मैं गुजरी।"
नोरा ने इंटरव्यू में आगे बताया कि, "यहां आने के बाद उन्हें 8-9 लड़कियों के साथ रहना पड़ा, जो बहुत शातिर थीं। उनका पासपोर्ट भी चुरा लिया गया था। वे कहती हैं, "इतना सब होने के बावजूद मैं वापस नहीं लौटना चाहती थी। काश किसी ने मुझे पहले बताया होता कि, वहां तुम्हें बुरे लोग मिलेंगे। वे तुम्हारा पासपोर्ट चुराने की कोशिश करेंगे, तुम्हे डिपोर्ट किया जाएगा, तुम कनाडा वापस जाओगे और लोग तुम पर हंसेंगे। तुम एक विकसित देश से विकासशील देश में कैसे जा सकते हो? तुम भारत जा रहो हो। तुम जंग लड़ने जा रहे हो, भाषा सीखो और तुम ऐसे लोगों से मिलने जा रहे हो, जो रास्ते में तुम पर हंसेंगे। वे तुम्हारे चेहरे पर हंसेंगे।"
नोरा फतेही ने बताया कि, यही नहीं, ऑडिशन के दौरान लोग उनके मुंह पर ही उनका मजाक बनाया करते थे। इस बात पर उन्हें गुस्सा भी आया करता था कि, कम से कम वह मेरे जाने का इंतजार तो कर लेते। कम से कम मेरे सामने पर तो यह मत करो।इसके बाद इंटरव्यू में नोरा रो पड़ती हैं और कहती हैं,'मैंने बहुत कुछ देखा है, बहुत कुछ सहा है लेकिन मैंने हार नहीं मानी और कोशिश करती गई। लेकिन मुझे उन लड़कियों के लिए सोचकर रोना आता है, जिनको मेरे जैसे ही बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।"
मोरक्को की रहने वाली हैं नोरा:
बता दें कि, नोरा फतेही मूल रूप से मोरक्को, कनाडा की रहने वाली हैं। उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दी, जिनमें 'बाहुबली : द बिगनिंग' भी शामिल है। फिल्म के आइटम नंबर 'मनोहारी' में वे नजर आई थीं। हालांकि, नोरा को असली पहचान रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद मिली थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।