भाजपा सांसद और अभिनेत्री किरण खेर इन दिनों कैंसर का इलाज करवा रही हैं। बीते दिन उनकी तबियत बिगड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। सोशल मीडिया पर उनकी तबीयत खराब होने की खबर वायरल हुई, जिसके बाद उनके पति अनुपम खेर ने ट्वीट कर इन सारी अफवाहों का खंडन किया। अनुपम खेर ने किरण खेर की मौत की इस खबर को कोरा झूठ बताया है। इसके साथ ही अनुपम खेर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि किरण खेर की सेहत पूरी तरह से ठीक है। हाल ही में किरण खेर बीमारी के बाद पहली बार नजर आई।
परिवार संग किरण ने लगवाई कोरोना वैक्सीन:
हाल ही में अभिनेत्री किरण खेर ने परिवार के साथ कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है। जिसकी तस्वीर उनके पति अनुपम खेर ने शेयर की है। जिसमें किरण खेर भी वैक्सीन लगवाने के बाद फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर में किरण खेर काफी कमजोर नजर आ रही हैं। उनके चेहरे का रंग भी ढला हुआ सा दिख रहा है। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं। साथ ही हाथ में एक पट्टा भी बंधा हुआ है। किरण के चेहरे पर मास्क लगा है, जिसकी वजह से पूरा चेहरा साफ नहीं दिख रहा।
अनुपम खेर ने शेयर की तस्वीर:
इन फोटोज को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, "हमें हमारी कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लग गया है। मम्मी सबसे ज्यादा बहादुर हैं। ओम नमः शिवाय का जाप करने से मुझे काफी मदद मिली और शायद किरण, भाभी और भाई को भी। घर पर रहें और वैक्सीन लगवाएं।" इस दौरान अनुपम खेर, उनकी मां, भाई, भाभी और पत्नी किरण खेर सारा परिवार एकसाथ नजर आया।
किरण की तबीयत को लेकर अनुपम खेर ने किया पोस्ट:
अनुपम खेर ने किरण खेर की तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "किरण की तबीयत के बारे में अफवाहें फैल रही हैं। ये सभी झूठी खबरें हैं। वह एकदम ठीक हैं बल्कि आज दोपहर ही उन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि ऐसी निगेटिव न्यूज न फैलाएं, शुक्रिया। सुरक्षित रहें।"
बता दें कि, अप्रैल में अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी कि, किरण खेर को ब्लड कैंसर है। अनुपम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "अफवाहों से हालात बेहतर नहीं होंगे, इसलिए मैं और सिकंदर सभी को ये जानकारी देना चाहते हैं कि किरण को मल्टीपल मायलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) डायगनॉस किया गया है, एक तरह का ब्लड कैंसर। उनका इस वक्त ट्रीटमेंट चल रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि वो इससे पहले से भी ज्यादा मजबूत बनकर बाहर निकलेंगी।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।