बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया के जरिए हर मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं। हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवी' से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, फिल्म 'थलाइवी' की डबिंग के फर्स्ट हाफ को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर ए. एल. विजय के लिए एक खास पोस्ट भी लिखी है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए फिल्म के निर्देशक ए एल विजय की तारीफ की है।
कंगना रनौत ने किया ट्वीट:
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर निर्देशक ए एल विजय की तारीफों के पुल बांधे। कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर तीन अनसीन फोटो शेयर किए हैं। सामने आई दो तस्वीरों में डायरेक्टर के साथ बात करती नजर आ रही हैं और तीसरे फोटो में बच्चों को खाना देती हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "प्रिय विजय सर, फिल्म थलाइवी के पहले हाफ की डबिंग खत्म होने के बाद केवल दूसरे हाफ की डबिंग बची है। हमारी ये यात्रा समाप्ती की ओर बढ़ रही है, इससे पहले मुझे कभी ऐसा महसूस नही हुआ, जैसा कि इस बार हो रहा है। मुझे ये अहसास आपको याद करते हुए हुआ है और मुझे आपसे एक कन्फेशन करना है।"
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, "मैंने पहली बात जो आपके बारे में देखी वो ये है कि, आप चाय, कॉफी, वाइन, नॉनवेज, पार्टियों से कोई आपके करीब नहीं आ सकता। फिर धीरे-धीरे मुझे महसूस हुआ कि, आप कभी दूर नहीं थे। जब एक कलाकार के रूप में कलाकार बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है, तो आपकी आंखों में चमक आ जाती है। हालांकि इस दौरान कई उतार-चढ़ाव आए हैं।"
कंगना रनौत ने अपने एक और अन्य ट्वीट में ट्वीट करते हुए लिखा है, "मैंने आपके अंदर कभी असुरक्षा, गुस्सा या निराशा का कोई संकेत नहीं देखा है। जो लोग आपको वर्षों से जानते हैं उनकी बात की जाए, तो आपको बारे में बात करते वक्त उन लोगों की आंखों की चमक बढ़ जाती है। आप एक इंसान नहीं, आप देवता हैं। मैं आपको ह्दय की गहराई से धन्यवाद देना चाहती हूं और जानती हूं मैं आपको बहुत याद करूंगी, लव तुम्हारी कंगना।"
बता दें कि, कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। फिल्म में कंगना रनौत जयललिता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में एमजीआर के किरदार में साउथ फिल्मों के अभिनेता अरविन्द स्वामी होंगे। जयललिता की बायोपिक पर आधारित इस फिल्म में जयललिता के बॉलीवुड सफर से लेकर राजनीतिक सफर तक को दिखाया जायेगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद जयललिता को सब अम्मा कहकर सम्बोधित करते थे। फिल्म का नाम तमिल में थलाइवी और हिंदी में जया रखा गया है। यह फिल्म ए. एल विजय द्वारा निर्देशित एवं विष्णु इंदूरी और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित हैं। फिल्म थलाइवी इसी साल 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।