बॉलीवुड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों सुर्खियों में बनी हुईं हैं। वह आए दिन अपने वीडियो और तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं। अब अंकिता ने सालों बाद इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच को लेकर अपना डरावना अनुभव शेयर किया है। हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि, उनके साथ भी कास्टिंग काउच जैसी घिनौनी घटना हो चुकी है।
कास्टिंग काउच को लेकर अंकिता ने कही यह बात:
हाल ही में अंकिता लोखंडे ने दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री के डार्क फेस का खुलासा किया है। उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया है कि, करियर के शुरुआती दिनों में एक फिल्म प्रोड्यूसर ने उन्हें कास्टिंग काउच के लिए मजबूर किया था, लेकिन उसे एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया था।
इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए अंकिता ने कहा, "मैं बहुत स्ट्रॉन्ग लड़की हूं, किसी को भी मुझे लेकर अपनी सीमा क्रॉस नहीं करने देती। किसी को भी मुझे घूरने नहीं देती। लेकिन हां मैंने भी दो बार ऐसा कुछ अनुभव किया है। मैं जब बहुत छोटी थी (19-20 साल) तो मुझे किसी साउथ फिल्म के लिए बुलाया गया था। वहां पहुंचकर मुझसे कहा कि, अंकिता तुम्हें थोड़ा कॉम्प्रोमाइज़ करना पड़ेगा’ मैंने तब बहुत स्मार्टली डील किया। मैंने पूछा कि, मुझे क्या करना होगा मुझे पार्टीज़ में चलना होगा।"
अंकिता ने आगे कहा, "इसके बाद मुझसे जो कहा गया मैंने वो सुनकर उनकी बैंड बजा दी थी। मैंने उनसे कहा तुम्हारे प्रोड्यूसर को साथ सोने वाली लड़की चाहिए, काम करने के लिए एक टैलेंटेड लड़की नहीं चाहिए और फिर मैं वहां से चली गई। लेकिन ये सब सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा था, मैंने सोचा ये कैसी इंडस्ट्री है, जहां काम करने के बदले आपको सोना पड़ेगा। इस वाकये के बाद उन्होंने मुझसे माफी भी मांगी लेकिन मैंने काम करने से साफ इनकार कर दिया।"
टीवी शो से की करियर की शुरुआत:
बता दें कि, अंकिता लोखंडे ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से की थी। इसके बाद वह 'झलक दिखला जा' और 'कॉमिडी सर्कस' जैसे रियलिटी शो में भी नजर आईं। इसके बाद वह बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में अंकिता लोखंडे ने झलकारी बाई का किरदार निभाया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।