बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त फिल्मों के अलावा भी कई कारणों से लगातार चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इस समय उनको लेकर जो खबर सामने आ रही हैं वो काफी ज्यादा चौंकाने वाली है। खबर है कि, अभिनेता संजय दत्त को यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (यूएई) की तरफ से गोल्डन वीजा मिला है। संजय ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने गोल्डन वीजा को हाथ में पकड़कर फोटो शेयर की है। संजय के साथ यूएई के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद अहमद अल मारी नजर आ रहे हैं।
संजय दत्त ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेता संजय दत्त ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है। गोल्डन वीजा पाने की खुशी जाहिर करते हुए संजय दत्त ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी की मौजूदगी में यूएई का गोल्डन वीजा पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस सम्मान के लिए यूएई सरकार का शुक्रगुजार हूं।" इस जानकारी को बताते हुए संयज दत्त ने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिसमें वह पासपोर्ट पकड़े हुए मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें, मोहम्मद अल मारी दुबई में जनरल डायरेक्ट्रेट ऑफ रेजीडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स के डायरेक्टर जनरल हैं।
बेटी त्रिशला ने दिया रिएक्शन:
संजय दत्त ने अपने पोस्ट में 'फ्लाई दुबई' के सीओओ हमाद उबैदल्ला का शुक्रिया भी अदा किया है। फैन्स जहां संजय दत्त को इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं, वहीं बेटी त्रिशाला दत्त ने भी पिता के पोस्ट पर कॉमेंट किया है। त्रिशाला ने लिखा है, "डैडी आप शानदार दिख रहे हैं। आई लव यू।"
क्या है गोल्डन वीजा:
बता दें कि, साल 2019 में यूएई सरकार ने नई वीजा प्रणाली को लागू किया था, जिसके तहत विदेशी नागरिकों को यूएई में रहने, पढ़ने और काम करने के लिए लंबी अवधि का वीजा दिया जाता है। इसी को गोल्डन वीजा कहते हैं। इसकी अवधि 5 से 10 साल की होती है। जानकारी के मुताबिक, वह बॉलिवुड में गोल्डन वीजा पाने वाले पहले शख्स हैं।
इन फिल्मों में आएंगे नजर:
वहीं अगर संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें, तो संजय दत्त जल्द ही 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह विलन 'अधीरा' के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल 16 जुलाई को रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है। इस फिल्म के अलावा संजय दत्त 'शमशेरा' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।