बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान फिल्मों में दमदार एक्टिंग के साथ दरियादिली के लिए भी जाने-जाते हैं। सलमान खान शुरुआत से ही दरियादिली रहे हैं, जिसे लेकर एक्टर कई बार सुर्खियों में भी रहे हैं। पिछले साल की तरह सलमान खान ने इस साल भी कोरोना वायरस के खिलाफ कमर कस ली है। सलमान खान रोजाना मुंबई में कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए 5000 खाने के पैकेट बंटवा रहे हैं।
सामने आया वीडियो:
बता दें कि, हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों के लिए तैयार 5000 खाने के पैकेट्स का खुद निरीक्षण कर रहे हैं। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, सलमान खान फूड पैकेट का खाना खुद खाकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि, भोजन की क्वॉलिटी अच्छी है या नहीं। बता दें कि मुंबई पहले ही पिछले 2 हफ्ते से ज्यादा समय से लॉकडाउन से जूझ रही है। ऐसे में ड्यूटी पर तैनात कोरोना वॉरियर्स को खाने-पीने की दिक्कतों से भी जूझना पड़ रहा है।
राहुल कनल भी साथ आए नजर:
फोटोज और वीडियोज में सलमान खान के साथ राहुल कनल भी नजर आ रहे हैं। बता दें, राहुल कनल शिव सेना के यूथ विंग युवा सेना की कोर कमेटी मेंबर हैं। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में राहुल ने कहा, "सलमान भाई फ्रंटलाइन वर्कर्स की बहुत इज्जत करते हैं। सलमान भाई की मां खुद अपने हाथ से बनाए भोजन का टिफिन उन पुलिस कर्मचारियों को देती हैं, जो उनके घर के बाहर मौजूद हैं। तो ऐसे में सलमान भाई ने सोचा कि लॉकडाउन चल रहा है और फ्रंटलाइन वर्कर्स 24 घंटे ड्यूटी पर रहते हैं, ऐसे में उनके लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं और उनकी कुछ मदद करते हैं।"
सलमान खान की आने वाली फिल्म:
वहीं अगर सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसने कई रिकॉर्ड्स बना दिए। फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदारों में दिखेंगे। राधे के अलावा सलमान खान के खाते में कभी ईद कभी दिवाली, किक 3 और अंतिम शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।