ISRO के मंगल मिशन पर दिए बयान पर ट्रोल हुए आर माधवन, एक्टर ने कही यह बात
राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आर माधवन (R. Madhvan) इन दिनों अपनी अपकमिंग पेन इंडिया की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आर माधवन अपनी फिल्म के साथ-साथ अपने एक बयान के चलते ट्रोल हो रहे हैं।
क्या है मामला:
दरअसल, हाल ही में अभिनेता आर माधवन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसको शेयर करते हुए आर माधवन ने लिखा, "इसरो (ISRO) ने अपने मंगल मिशन के दौरान पीएसलीवी C-25 रॉकेट को लॉन्च करने और उसे मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचाने में हिंदू पंचांग की मदद ली थी। उन्होंने ये बातें तमिल भाषा में लिखी हैं, जिस पर संगीतकार टी एम कृष्णा ने निराशा जताई और अभिनेता का वीडियो और इसरो की वेबसाइट (ISRO Website) का एक लिंक भी शेयर किया है।
यूजर्स ने आर माधवन को किया ट्रोल:
अभिनेता आर माधवन के ट्वीट के सामने आते ही, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहें हैं।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अभिनेता की इस ट्वीट पर अपनी नाराजगी जताई है। एक यूजर्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "यह देखकर बहुत निराशा हुई, जो कभी तमिल रोमांटिक फिल्मों का पोस्टर बॉय हुआ करता था और अब व्हाट्सएप अंकल बन गया है।"
वहीं, एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "मंगलयान मिशन इसरो की उपलब्धि थी न कि, कोई कॉमेडी, माधवन ने 'रॉकेटरी: द नम्बी इफेक्ट' में अभिनय करने के अलावा इसका निर्देशन भी किया है और फिल्म की पटकथा भी लिखी है।"
संगीतकार टी एम कृष्णा ने कही यह बात:
एक्टर का ट्वीट सामने आने के बाद संगीतकार टी एम कृष्णा ने निराशा जताई और एक्टर पर तंज सकते हुए एक वीडियो और इसरो की वेबसाइट का एक लिंक भी शेयर किया।
आर माधवन ने मांगी माफी:
वहीं, ट्रोल होने के बाद अपनी गलतियों को समझते हुए एक्टर आर माधवन ने नया ट्वीट करते हुए माफी मांग ली है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "ऑल्मनैक को पंचांग कहा...इसलिए मैं इसी लायक हूं। मुझसे गलती हुई...हालांकि इससे...इनकार नहीं किया जा सकता कि मंगल मिशन में हमने सिर्फ दो इंजनों से जो हासिल किया...वह अपने आपमें रिकॉर्ड है।"
वहीं, अगर अभिनेता आर माधवन की आने वाली फिल्म की बात करें, तो 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' में एक्टर इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर, नंबी नारायणन की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को उन्होंने ही डायरेक्ट भी किया है। इस फिल्म से उन्होंने बतौर निर्देशक के रूप में भी डेब्यु किया है। फिल्म में रजत कपूर, सिमरन, मीशा घोषाल, रवि राघवेंद्र, मुरलीधरन, श्याम रंगनाथन और कार्तिक कुमार सहायक भूमिकाओं में हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।