अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म को लेकर इतनी चर्चाएं हुईं कि, अब कोई भी बड़ा स्टार अपने बच्चों को सिनेमा जगत में लॉन्च कराने से पहले विचार जरूर करता है। गोविंदा बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन उन्होंने कभी बच्चों का करियर बनाने के लिए अपने स्टारडम का इस्तेमाल नहीं किया है। गोविंदा की बेटी टीना अहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म को लेकर अपनी बात कही है।
नेपोटिज्म पर गोविंदा की बेटी ने कही यह बात:
गोविंदा की बेटी टीना अहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, "उन्हें कभी नेपो किड नहीं कहा जा सकता, क्योंकि उनके पापा गोविंदा ने कभी उनकी मदद नहीं की। टीना आहूजा ने कहा कि, उन्हें अब तक अपनी मेहनत और टैलेंट की वजह से काम मिला है। टीना ने आगे कहा, अगर उन्हें अपने पिता की वजह से काम मिलता, तो उनके पास अभी 30-40 फिल्में होती।"
पापा ने कभी मेरे काम में दखल नहीं दिया :
उन्होंने आगे कहा, "पापा ने कभी मेरे काम में दखल नहीं किया, इसके अलावा उन्होंने किसी को मुझे काम दिलवाने के लिए कॉल नहीं किया इसलिए मुझे नेपो किड नहीं कहा जा सकता। टीना ने इतना जरूर माना है कि, उनका पूरा रिपोर्ट कार्ड उनके पिता के पास जाता है। वे कब, कौनसी फिल्म कर रही हैं, इसकी जानकारी गोविंदा को हमेशा रहती है।"
बता दें कि, गोविंदा की बेटी टीना ने साल 2015 में 'सेकेंड हैंड हस्बैंड' से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें वह पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल के साथ नजर आई थीं। वहीं, बात अगर गोविंदा की करें, तो गोविंदा के लिए साल 2000 से लेकर साल 2005 करियर के तौर पर काफी मुश्किलों वाला था। वहीं, साल 2006 में उन्होंने फिल्म 'भागम भाग' और साल 2007 में 'पार्टनर' से धमाकेदार वापसी की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।