आर्यन खान ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा
आर्यन खान ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासाSudha Choubey - RE

आर्यन खान ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा, NCB अधिकारियों पर गड़बड़ी का शक

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में अधिकारियों की लापरवाही की खबर सामने आई है।
Published on

राज एक्सप्रेस। पिछले साल अक्टूबर में एनसीबी की मुंबई यूनिट ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। इस मामले को लेकर एक साल बाद एनसीबी की विजिलेंस टीम ने अपनी रिपोर्ट अपने डायरेक्टर को सौंप दी है। अब इस मामले में अधिकारियों की लापरवाही की खबर सामने आई है।

बता दें कि, आर्यन खान ड्रग मामले में जांच में NCB की आंतरिक जांच टीम को कई अनियमितताएं पाई गई है। विजिलेंस टीम ने जांच में शामिल अधिकारियों के इरादों पर भी सवाल उठाए हैं। सूत्रों का इस मामले में कहना है कि, विजिलेंस टीम ने 7 से 8 एनसीबी अधिकारियों की भूमिका को संदेहास्पद पाया। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि, उन पर कार्रवाई होगी। ऐसा पता चला है कि, इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह ने कही यह बात:

आर्यन खान मामले पर NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि, "क्रूज केस में विजिलेंस की SIT टीम ने अपनी रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी को सौंप दी है। उनका जो निर्णय होगा वह सामने आएगा। मैं किसी व्यक्ति विशेष (समीर वानखेड़े) पर टिप्पणी नहीं करूंगा, जांच में इस पहलू पर और बाकी के पहलुओं पर जांच की गई है।"

आर्यन खान के सपोर्ट में उतरे केआरके:

वहीं, इस मामले को लेकर बॉलीवुड के क्रिटिक केआरके ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस मामले को लेकर केआरके ने आर्यन खान का सपोर्ट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "एनसीबी की आंतरिक जांच के अनुसार, आर्यन खान को फर्जी केस में फंसाया जा रहा है। इसलिए अब हर मीडिया हाउस को आर्यन खान से माफी मांगनी चाहिए। यहां तक कि, आर्यन को बिना किसी अपराध के 28 दिनों तक जेल में रखने के लिए मुआवजा देना चाहिए।"

आपको बता दें कि, एनसीबी की टीम ने पिछले साल अक्टूबर 2021 में मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी की थी। जिसमें आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था। आर्यन खान समेत उनके दोस्त मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, कोई पुख्ता सबूत न मिलने के कारण उन्हें रिहा कर दिया गया था। जमानत मिलने से पहले वह 28 दिनों तक जेल में रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com