उज्जैन पहुंची भूमि पेडनेकर
उज्जैन पहुंची भूमि पेडनेकरSocial Media

उज्जैन पहुंची भूमि पेडनेकर ने किये महाकाल के दर्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची। बाबा के दर्शन करने भूमि के साथ उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर भी उनके साथ नजर आई।
Published on

उज्जैन, मध्य प्रदेश। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। अक्सर वो अपनी फिल्मों और फोटोज को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह बाबा महाकाल के दर्शन करती नजर आ रही हैं। बता दें, बीते दिन शनिवार को भूमि बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची। बाबा के दर्शन करने भूमि के साथ उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर भी उनके साथ नजर आई।

बता दें कि, ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में बीते दिन शनिवार शाम को अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि, बाबा महाकाल के आंगन में आत्मिक शांति के साथ सुखद अनुभूति हो रही है। इसके बाद वे उज्जैन के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने पहुंची। भूमि की 'मेरे हसबैंड की बीवी' और 'अफवाह' सहित अन्य फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों की सफलता के लिए उन्होंने बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया।

उज्जैन पहुंची भूमि पेडनेकर ने किया महाकाल के दर्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
उज्जैन पहुंची भूमि पेडनेकर ने किया महाकाल के दर्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरSocial Media

भगवान गणेश के किए दर्शन:

खबरों के अनुसार, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने यहां मंदिर परिसर में स्थित भगवान गणेश के भी दर्शन किए। भूमि ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन किए। मंदिर में प्रवेश के दौरान भूमि रेड कलर के सूट में नजर आई, तो वहीं उनकी बहन ब्लू और व्हाइट कलर के सूट में नजर आई। इस दौरान दोनों ने माथे पर तिलक लगवाया और कलावा भी बंधवाया।

वहीं, अगर भूमि पेडनेकर के वर्क फ्रंट की बात करे, तो इस साल भूमि पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आने वाली है । इस साल वह 'मेरे हसबैंड की बीवी', 'अफवाह', 'द लेडी किलर', 'भीड़' जैसी फिल्में में दिखाई देंगी। हाल ही में फिल्म 'भीड़' के रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म में एक बार फिर एक्ट्रेस राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। अनुभव और भूषण कुमार द्वारा निर्देशित 'भीड़' एक सोशल-पॉलिटिकल ड्रामा है, जो महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के बैकग्राउंड पर बेस्ड है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com