राज एक्सप्रेस। मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि, बंगाली फिल्मों के जाने-माने अभिनेता अभिषेक चटर्जी (Abhishek Chatterjee) का निधन हो गया है। अभिनेता अभिषेक चटर्जी की उम्र महज 58 वर्ष थी। अभिषेक चटर्जी के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शोक व्यक्त किया है।
दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन:
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता अभिषेक चटर्जी का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। अभिषेक के जाने से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। अभिषेक चटर्जी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता थे, जिन्होंने कई हिट सीरियल के अलावा फिल्मों में भी काम किया है।
बता दें कि, बंगाली सिनेमा की कई हिट फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक चटर्जी इन दिनों बंगाली टीवी शो 'Khorkuto' में काम कर रहे थे। इस शो में उनके साथ त्रिना साहा और कौशिक रॉय भी मुख्य भूमिका में थे। अभिषेक चटर्जी के अचानक हुए निधन से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस भी सदमे में हैं।
ममता बनर्जी ने जताया शोक:
अभिषेक चटर्जी के निधन पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है। ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "अभिषेक चटर्जी के अचानक हुए निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। अभिषेक बहुत ही प्रतिभाशाली और अपनी अदाकारी में बहुत ही वर्सेटाइल थे। हम उन्हें मिस करेंगे, उनका जाना टीवी इंडस्ट्री और हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।"
इन फिल्मों में किया काम:
वहीं अगर अभिनेता अभिषेक चटर्जी के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म 'पथभोल' से की थी। इस फिल्म का निर्देशन तरुण मजूमदार ने किया था। अभिषेक चटर्जी ने 'पथभोला', 'फिरिये दाव', 'जामाइबाबु', 'दहन', 'नयनेर आलो', 'बारीवाली', 'मधुर मिलन', 'मायेर आंचल', 'आलो और वान' समेत कई फिल्मों में काम किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।