एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी का निधन, 'बालिका वधू' में निभाए थे यादगार रोल

Surekha Sikri Death: हाल ही में मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री सुरेखा सिकरी (Surekha Sikri) का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है।
एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी का निधन
एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी का निधनSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

Surekha Sikri Death: हाल ही में मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री सुरेखा सिकरी (Surekha Sikri) का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके मैनेजर ने बताया है कि, उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। सुरेखा सिकरी काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं। वहीं साल 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ है।

मैनेजर ने कही यह बात:

अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उनके मैनेजर ने कहा, "आज सुबह 75 साल की उम्र में सुरेखा सिकरी का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। दूसरे ब्रेन स्ट्रोक के बाद वह तमाम जटिलताओं से जूझ रही थीं। परिवारवाले और केयर टेकर उनकी देखभाल कर रहे थे। परिवार इस वक्त प्राइवेसी चाहता है।"

नेशनल अवॉर्ड से हो चुकी हैं सम्मानित:

सुरेखा सिकरी को तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से की। सुरेखा सिकरी ने 'बधाई हो' और 'बालिका वधु' जैसी कई हिट और पॉपुलर फिल्मों, सीरियल में यादगार रोल निभाए हैं। सुरेखा को 1989 में Sangeet Natak Akademi Award भी मिल चुका है।

परिवार:

बता दें कि, सुरेखा सिकरी के पिता एयरफोर्स में थे और उनकी मां अध्यापक थीं। उनकी शादी Hemant Rege से हुई थी, जिससे उनका एक बेटा राहुल सिकरी हैं। राहुल सिकरी मुंबई में हैं और आर्टिस्ट हैं। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह रिश्ते में सुरेखा सिकरी के बहनोई (Brother-in-Law) लगते हैं। सुरेखा की बहन मनारा सिकरी ने नसीरुद्दीन की पहली शादी हुई थी।

इन सीरियलों में किया काम:

सुरेखा सिकरी बालिका वधू, सात फेरे, बनेगा अपनी बात जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा, अभिनेत्री हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज़' में नज़र आई थीं। वहीं अगर सुरेखा के फिल्मों की बात करें, तो उन्होंने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' में दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। इस फिल्म के अलावा उन्होंने 'मम्मो', 'नजर', 'सलीम लंगड़े पे मत रो', 'जुबैदा', 'कली सलवार', 'रेनकोट', 'हमको दीवाना कर गए’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com