डायरेक्टर SS राजामौली पाए गए कोरोना पॉजिटिव, खुद दी जानकारी

SS Rajamouli : प्रभास की सुपर डुपर फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 के निर्देशक एसएस राजामौली को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने दी है।
डायरेक्टर SS राजामौली पाए गए कोरोना पॉजिटिव
डायरेक्टर SS राजामौली पाए गए कोरोना पॉजिटिवSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

SS Rajamouli : इस वक्त कोरोना वायरस के प्रकोप को पूरी दुनिया झेल रही है। फिल्मी सितारे भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। प्रभास की सुपर डुपर फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 के निर्देशक एसएस राजामौली को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्हें और उनके परिवार को हल्का बुखार था, जिसके बाद उन्होंने जांच कराने का फैसला किया। राजामौली ने खुद अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उनके इस ट्वीट पर लोगों ने रिप्लाई करके उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।

ट्विटर के जरिए दी जानकारी :

डायरेक्टर राजामौली ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी दी है। राजामौली ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे और मेरे परिवार को कुछ दिनों से बुखार है। ये धीरे-धीरे खुद ही कम हो गया लेकिन हमने टेस्ट कराया। नतीजों में पता चला है कि, हममें कोविड-19 के हल्के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं। हमें डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वारनटीन किया गया है। हम सभी में फिलहाल कोई लक्षण नहीं हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन फिर भी हम प्रिकॉशन्स और इंस्ट्रक्शन्स फॉलो कर रहे हैं।"

वहीं राजामौली ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, "हम इंतजार कर रहे हैं कि, जल्द ही एंटीबॉडी डेवलप हो ताकि हम प्लाज्मा डोनेट कर सकें।" वर्क फ्रंट की बात करें तो राजामौली इन दिनों फिल्म RRR पर काम कर रहे हैं। फिल्म में एनटी रामा राव जूनियर लीड रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में रामचरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रेया सरन अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।

राजामौली फिल्म 'आरआरआर' लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है। इस फिल्म में बाहुबली की तरह भव्य और विस्तृत सेटअप देखने को मिलेगा। जूनियर एनटीआर और राम चरण की प्रमुख भूमिकाओं के साथ 'आरआरआर' में राम चरण और आलिया की नई केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। अजय देवगन भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जबकि युवा ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एडगर जोंस इस फिल्म के साथ भारतीय फिल्म में अपना डेब्यू कर रही हैं और वह फिल्म में जूनियर एनटीआर के ऑपोजिट नजर आएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com