आशुतोष राणा बर्थडे
आशुतोष राणा बर्थडेRaj Express

Ashutosh Rana Birthday : विलन बनकर आशुतोष राणा बने बॉलीवुड के हीरो, जानिए कैसे शुरू हुआ था करियर?

अपने बेहतरीन अभिनय से सबको हैरान कर देने वाले अभिनेता आशुतोष राणा आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता के करियर की शुरुआत बतौर गुंडे के किरदार से हुई थी।
Published on

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं का जब भी जिक्र होता है तो उनमें आशुतोष राणा का नाम तो शामिल हो ही जाता है। अभिनेता ने अपने बॉलीवुड करियर में साजिश, दुश्मन, संघर्ष, गुलाम जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। वे अपने हर किरदार को इतनी सादगी से निभाते हैं कि उनका किरदार जी उठता है। अपने किरदारों से सभी का दिल जीतने वाले आशुतोष राणा आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 10 नवंबर 1967 को हुआ था। आज फ़िल्मी दुनिया पर राज करने वाले आशुतोष के जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिनसे हम सभी अनजान हैं। तो चलिए इस खास मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

जब महेश भट्ट ने दिखाया था बाहर का रास्ता :

एक बार महेश भट्ट ने आशुतोष राणा को अपने सेट से बाहर कर दिया था, क्योंकि आशुतोष ने उनके पैर छू लिए थे। इसके साथ ही महेश भट्ट अपने सहायक निर्देशकों पर भी गुस्सा हुए थे कि उन्होंने आशुतोष राणा को सेट पर आने कि इजाजत कैसे दे दी। हालांकि कुछ समय बाद महेश भट्ट ने उनसे ही पूछ लिया कि वे ऐसा क्यों करते हैं? तब एक्टर ने कहा कि, ये उनके संस्कार हैं और वे इसे नहीं छोड़ सकते। यह सुनते ही महेश भट्ट ने उन्हें गले लगा लिया और अपने टीवी सीरियल ‘स्वाभिमान’ में आशुतोष राणा को गुंडे का रोल मिला।

और बन गए विलन :

टीवी की दुनिया में काम करने के बाद आशुतोष राणा को साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'संशोधन' में पहली बार काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनका किरदार छोटा था लेकिन इसके बाद साल 1998 में आई फिल्म 'दुश्मन' में उन्हें एक विलन का किरदार निभाने का मौका मिला। यह किरदार इतना फेमस हुआ कि लोगों ने उन्हें अपने दिलों में जगह दी और वे देखते ही देखते स्टार बन गए। इसके बाद कई ऐसी फिल्में आई जिनमें आशुतोष राणा ने विलन का किरदार निभाया। आपको बता दें कि अभिनेता हिंदी के साथ ही मराठी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु जैसी 7 क्षेत्रीय फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

रेणुका शहाणे बनी संगिनी :

आशुतोष राणा ने मशहूर अभिनेत्री रेणुका शहाणे से 25 मई 2001 को मध्यप्रदेश में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात सुमित थियेटर में निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'जयते' के प्रिव्यू के दौरान हुई थी। आशुतोष कई बार यह बात बता चुके हैं कि उन्होंने रेणुका को एक कविता के माध्यम से प्रपोज किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com