आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई जारी, बेल से पहले पहुंचे जेल

क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले में फंसे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज शुक्रवार को मुंबई की अदालत में सुनवाई होनी है।
आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई जारी, बेल से पहले पहुंचे जेल
आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई जारी, बेल से पहले पहुंचे जेलSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

Aryan Khan Bail Updates: क्रूज पार्टी में ड्रग्स के मामले को लेकर फंसे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत अर्जी पर जल्द सुनवाई शुरू होने वाली है। कोर्ट में आर्यन खान समेत 8 आरोपियों की जमानत पर सुनवाई चल रही है। इस बीच NCB द्वारा आर्यन समेत सभी आरोपियों को ऑर्थर रोड जेल ले जाया गया है। आर्यन खान की जमानत को लेकर उनके वकील सतीश मानशिंदे पूरी ताकत लगाने वाले हैं।

बता दें कि, मुंबई एसप्लांडे कोर्ट में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के केस की सुनवाई शुरू हो चुकी है। आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने उनकी जमानत की अर्जी दी थी। आर्यन खान और बाकी 8 आरोपी अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं, इसलिए उन्हें एनसीबी द्वारा जेल ले जाया गया।

गौरी खान के जन्मदिन पर बेटे के केस की सुनवाई:

वहीं दूसरी तरफ आज 8 अक्टूबर 2021 को गौरी खान का जन्मदिन है और इस मौके पर उनका बेटा न्यायिक हिरासत में है। शाहरुख और गौरी जल्द से जल्द अपने बेटे को अपने घर पर देखना चाहते हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स खुलकर शाहरुख और आर्यन को अपना सपोर्ट कर रहे हैं। हाल ही में ऋतिक ने आर्यन के लिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था, जिस पर सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी थी। हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने आर्यन खान की रिहाई के लिए दुआ की है।

सभी आरोपियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में:

आपको बता दें कि, बीते दिन कोर्ट ने आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। शुक्रवार को हुई सुनवाई में एएसजी अनिल कुमार ने अदालत में कहा कि, सभी आरोपी एक दूसरे से जुड़े हैं। इस मामले में साजिश साफ नजर आ रही है। आरोपियों को अलग नहीं किया जा सकता। आगे की जांच के लिए 8 लोगों के रिमांड की जरूरत है।

मालूम हो कि, मुंबई गोवा जा रहे क्रूज पर की गई छापेमारी के दौरान आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्जेंट को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था, जबकि बाकी पांच अन्य आरोपियों को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एनसीबी ने ड्रग पैडलर समेत अन्य लोगों को पकड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com