बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अरबाज खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। अरबाज खान ने हाल ही में कुछ ज्ञात और अज्ञात सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसमें पोस्ट और ऑनलाइन वीडियो के जरिये उन्हें बदनाम करने का आरोप लगा है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत में अरबाज खान की संलिप्तता का आरोप लगाया है।
बता दें कि, अभिनेता अरबाज खान ने 28 सितंबर को कोर्ट ने नामित प्रतिवादी विभोर आनंद और साक्षी भंडारी और अज्ञात प्रतिवादियों जॉन डे/ अशोक कुमार के खिलाफ एक अंतरिम आदेश देने की गुहार लगाई है, जिसमें प्रतिवादियों को तुरंत ही यह बदनाम करने वाला पोस्ट हटाने/ वापस लेने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पोस्ट्स में कहा गया था कि, जांच के हिस्से के रूप में अरबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये है मामला:
दरअसल, फेसबुक समेत कुछ अन्य सोशल मीडिया पर अरबाज कान को दिशा सालियन और सुशांत सिंह राजपूत की मौतों में भागीदार बताया जा रहा है, जिससे नाराज अभिनेता ने बॉम्बे सिविल कोर्ट में मानहानि का यह मुकदमा दायर किया है। अभिनेता ने आरोप लगाया है कि, ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो अपने पोस्ट में यहां तक लिख दिया है कि, ‘सुशांत और दिशा सालियान की मौत में अरबाज खान की भूमिका पाई गई है और सीबीआई ने उन्हें अनौपचारिक तौर से हिरासत में ले लिया है। हालांकि सीबीआई ने अब तक अरबाज खान को हिरासत में लेने की किसी भी तरह की कोई बात नहीं कही है।
आपको बता दें कि, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बलबूते इंडस्ट्री में नाम कमाया। उनके पीछे कोई गॉडफादर नहीं था। सुशांत के निधन के बाद कंगना रनौत ने आउटसाइडर-इनसाइडर और नेपोटिज्म जैसे मुद्दों को उठाया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर स्टार किड्स को निशाना बनाया गया और खूब ताना मारा गया। इस तानेबाजी के चलते कई स्टार किड्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कमेंट बॉक्स को ही बंद कर दिया। नेपोटिज्म का शिकार करण जौहर के अलावा सलमान खान भी हुए थे। सलमान खान को भी फैंस ने खूब खरी खोटी सुनाई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।