अनुराग कश्यप ने किया सेक्रेड गेम्स 3 के फर्जी कास्टिंग कॉल का खुलासा, शेयर किया पोस्ट
क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) के दो सीजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, अब इसके तीसरे सीजन का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। इस वेब सीरीज में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसी बीच बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) के अगले सीजन की फर्जी कॉस्टिंग कॉल के बारे में खुलासा किया है।
अनुराग कश्यप ने शेयर किया पोस्ट:
अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें सेक्रेड गेम्स के अगले सीजन की फर्जी कॉस्टिंग कॉल के बारे में खुलासा किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा कि, वो इस अकाउंट को चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करेंगे। जिसके बाद इस व्यक्ति ने अपना अकाउंट तुरंत डिएक्टिवेट कर दिया।
अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "यह आदमी राजबीर कास्टिंग एक स्कैमस्टर है। कृपया उसे रिपोर्ट करें। 'सेक्रेड गेम' का कोई सीजन 3 नहीं आ रहा है। मैं इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रहा हूं।" उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, "कृप्या इस स्कैम से सावधान रहें, सेक्रेड गेम्स का कोई तीसरा सीजन नहीं हो रहा है।"
ये है पूरा मामला:
दरअसल, एक यूजर ने 'सेक्रेड गेम्स' सीजन 3 के लिए चार महिलाओं और एक पुरुष के लिए एक फर्जी कास्टिंग कॉल डाली थी। यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, "हेलो ऑल, फाइनली अपॉर्चुनिटी आ गई, कास्टिंग फॉर सेक्रेड गेम्स 3 नेटफ्लिक्स सीरीज डायरेक्ट- अनुराग कश्यप महिला 20 - 27 साल मुख्य भूमिका निभाने के लिए( जो बोल्ड दृश्यों के लिए भी तैयार हों) महिला 20 -28 वर्ष डांसर चाहिए दूसरी लीड के लिए (जो बोल्ड दृश्यों के लिए भी रेडी हो) महिला 30 - 40 गांव की चाची के किरदार के लिए।"
क्राइम थ्रिलर सीरीज है 'सेक्रेड गेम्स':
बता दें कि, वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज घायवान ने किया है। शो का निर्माण फैंटम फिलम्स द्वारा किया गया था, जिसमें अनुराग और विक्रमादित्य का रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ एक हिस्सा है। इस सीरीज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, गिरीश कुलकर्णी, नीरज काबी और जीतेंद्र जोशी प्रमुख भूमिकाओं में थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।