राज एक्सप्रेस। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज (Web Series) दहाड़ (Dahaad) के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो कि 12 मई 2023 को डिजिटल प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा पहली बार पुलिस ऑफिसर (Police Officer) के किरदार में नजर आएंगी। पिछले दिनों हमने सोनाक्षी सिन्हा से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान जब हमने सोनाक्षी सिन्हा से सीरीज में उनके किरदार के बारे में पूछा तो सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "सबसे पहले तो मैं रीमा कागती और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद कहना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे इस किरदार के लिए अप्रोच किया। मेरे किरदार का नाम अंजलि भाटी है और मेरा किरदार काफी ताकतवर और जिद्दी है। वो पुरुषों के बीच रह रही है और किसी भी तरह की सिचुएशन में खुद को संभाल सकती है। जब मुझे मेरा किरदार नरेट किया गया था तो मैंने तुरंत हां कह दिया क्योंकि मुझे लगता है कि मैं काफी समय से इस तरह के किरदार का इंतजार कर रही थी और इस तरह के किरदारों की मेरे करियर को काफी जरूरत है। यह किरदार करने के बाद मैं आसानी से कह सकती हूं कि यह मेरा ड्रीम रोल है।"
जब हमने ट्रेलर के एक सीन, जहां पर सोनाक्षी को कुछ लोग लेडी सिंघम कहकर चिढ़ा रहे हैं। उस सीन के बारे में पूछा तो सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "देखिए, अगर कोई महिला पुलिस यूनिफॉर्म में है तो आप उसे लेडी सिंघम कहकर चिढ़ा रहे हैं जो कि गलत है और आप उससे डर भी नहीं रहे हैं, मतलब आप अब कहां जाकर रुकेंगे। हम यही सीरीज में दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर कोई पुरुष यूनिफार्म में होता तो क्या कोई उसे सिंघम कहकर बुलाता और अगर बुलाता तो जरूर वो थप्पड़ खाता।"
जब हमने सोनाक्षी सिन्हा को पूछा कि क्या उन्हें लेडी सिंघम का टैग पसंद है तो इस सवाल के जवाब में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा," मुझे लेडी सिंघम का टैग पसंद है और मुझे अगर कोई लेडी सिंघम कहकर पुकारेगा तो मुझे कोई प्राब्लम नहीं है।"
रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित सीरीज दहाड़ का निर्माण एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा किया गया है, जिसमें रितेश सिधवानी, जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रीमा कागती एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। 8 एपिसोड की यह सीरीज 12 मई 2023 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।