अंजलि अरोड़ा
अंजलि अरोड़ाSocial Media

अंजलि अरोड़ा ने पोस्ट शेयर कर की लंपी वायरस से गौमाता को बचाने की अपील, कही यह बात

देशभर में लंपी वायरस का कहर जारी है। इस मामले पर अभिनेत्री अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गौमाता को बचाने की अपील की है।
Published on

राज एक्सप्रेस। देशभर में लंपी वायरस का कहर जारी है। राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लंपी वायरस ने भयंकर तबाही मचाई हुई है। इस वायरस से देशभर में 60 हजार से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब इस मामले पर अभिनेत्री अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है।

अंजलि अरोड़ा ने शेयर किया पोस्ट:

बता दें कि, अभिनेत्री अंजलि अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लंपी वायरस से गौमाता को बचाने की अपील की है। अंजलि अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "यह हमारी जिम्मेदारी है कि, हम हमारी गौमाता को लंपी स्किन डिजीज से बचाए। गौमाता बचाओ।"

अंजलि अरोड़ा ने शेयर किया पोस्ट
अंजलि अरोड़ा ने शेयर किया पोस्टSocial Media

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, "कुत्ता होता तो शेयर करते ना।" वहीं उन्होंने एक हाथ जोड़ने वाली और रोने वाली इमोजी भी शेयर की है।" अंजलि अरोड़ा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि, अंजलि अरोड़ा जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें लाखों व्यूज भी मिलते हैं। इसके अलावा उनके वीडियो भी खूब वायरल होते हैं। अंजलि अरोड़ा हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं। इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ विशाल पांडे मुख्य भूमिका में थे। दोनों दिलजले नाम के गाने में नजर आए थे।

आपको बता दें कि, राजस्थान में लंपी वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप है और हजारों की संख्या में वहां पर गौ माता मृत पाई गई है। इसे लेकर हाल ही में काफी बड़ा आंदोलन भी हुआ था। लंपी वायरस की चपेट में कई राज्यों की गायें आई हुई है और इस बीमारी से उन्हें बचाने के लिए कड़े प्रयास भी किए जा रहे हैं। राजस्थान के अलावा ये वायरस पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में फैली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com