हैदराबाद में एक्शन सीन के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन
हैदराबाद में एक्शन सीन के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चनSocial Media

हैदराबाद में एक्शन सीन के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन, पसली में लगी चोट

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच खबर आई है कि, हैदराबाद में शूटिंग के दौरान बिग बी घायल हो गए हैं। एक्शन सीन करते हुए अमिताभ बच्चन को चोट लग गई है।
Published on

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वो इन दिनों एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट में व्यस्त चल रहे हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन को लेकर बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि, हैदराबाद में शूटिंग के दौरान बिग बी घायल हो गए हैं। एक्शन सीन करते हुए अमिताभ बच्चन को चोट लग गई है। चोट लगने की वजह से शूटिंग को कैंसिल करना पड़ा।

पसली में लगी चोट:

बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने खुद इस हादसे के बारे में अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन ने जानकारी देते हुए बताया कि, हैदराबाद में शूटिंग के दौरान वो हादसे का शिकार हुए हैं। अमिताभ बच्चन को ये चोट 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान लगी है। ये हादसा एक एक्शन शॉट के समय हुआ। बिग बी को पसली में चोट आई है। अमिताभ बच्चन ने बताया कि, रिब (पसली) कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी फट गई है। चोट लगने के बाद शूटिंग भी रोक दी गई है।

हां दर्दनाक है, हिलने-डुलने और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है: अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि, "एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया गया। हैदराबाद से घर वापस आ गया हूं, पट्टी बांध दी गई है और बाकी का इलाज चल रहा है। हां दर्दनाक है, हिलने-डुलने और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है, ठीक होने में कुछ हफ़्ते लगेंगे, इससे पहले कि कुछ सामान्य हो जाए, दर्द के लिए कुछ दवा भी चल रही है।"

चोट के कारण रोका गया है काम:

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि, ''चोट के कारण जो भी काम किया जाने थे, उन्हें फिलहाल रोक दिया गया है। जब तक इलाज पूरा नहीं हो जाता तब तक सारे काम बंद रहेंगे। फिलहाल मैं जलसा में आराम कर रहा हूं और सभी आवश्यक गतिविधियों के लिए थोड़ा सा असहज हूं .. लेकिन हां आराम में और आम तौर पर लेटे रहते हैं। मुश्किल होगी या कह दूं, मैं आज शाम जलसा गेट पर शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा.. तो मत आना.. और जो आने वाले हैं उन्हें जितना बता सकते हो बता देना। बाकी सब ठीक है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com