महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स के साथ अपनी बातें, फोटोज, वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन कोरोना को मात देकर वापस अपने घर लौटे हैं। लेकिन घर लौटने के बाद उन्हें काम की चिंता सताये जा रही है। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से अपने लिए कोई दूसरी जॉब मांगी है।
अमिताभ बच्चन ने शेयर की पोस्ट:
बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "इस बात में कोई दो राय नहीं कि, कई तरह की परेशानियां और चिंता हैं। सरकारी अधिकारियों ने, तो निर्धारित कर दिया था कि, 65 से ज्यादा उम्र वाले लोग काम के लिए बाहर नहीं जा सकते। मेरे जैसे लोगों के लिए तो ये पैक अप जैसा है।"
इसके बाद अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि, वह खुश हैं कि, कोर्ट ने 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को शूटिंग की इजाजत दे दी है। लेकिन उन्हें लगता है कि, कोर्ट और कानूनी प्रक्रिया में बहुत समय लगता है। ऐसे में बिग बी फैंस से अपने लिए कोई दूसरी जॉब के बारे में पूछ रहे हैं।
फैन ने ऑफर किया जॉब:
वहीं अमिताभ को उनके एक फैन ने जॉब ऑफर दिया है। इस बात की जानकारी अमिताभ ने अपने ब्लॉग में दी है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि, उनके एक फैन ने उन्हें जॉब ऑफर किया है। इस पूरे मेसेज को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, "अब मेरी जॉब पक्की है।"
यूजर ने बिग बी से पूछा ये सवाल, मिला जवाब:
आपको बता दें कि, बीते दिनों एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा था, "आप गरीबों में दान क्यों नहीं करते हैं। मुझे विश्वास है कि, आपके वॉलेट में काफी प्यार और भगवान की कृपा है। उदाहरण सेट करना चाहिए। बोलना आसान होता है, लेकिन उदाहरण बनना ज्यादा मायने रखता है।"
इसका जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, "लॉकडाउन के वक्त रोजाना 5000 लोगों को लंच और डिनर करवाया है। मुंबई से जा रहे 12000 प्रवासी मजदूरों को जूते-चप्पल दिए हैं। बिहार और यूपी पहुंचाने के लिए मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया है। 2009 में तो पूरी ट्रेन मजदूरों के लिए बुक की गई थी।"
गौरतलब है कि, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कोरोना को मात दी है। वे लंबे समय तक मुबंई के नानावती अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे, कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन भी कोरोना से जंग जीत चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिषेक का अपने ही अंदाज में स्वागत किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।