'मुझे अभी बहुत मेहनत करना है' - आलिया भट्ट

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। आलिया इन दिनों अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने में लगी हुई हैं।
Alia Bhatt interview
Alia Bhatt interviewSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। 'राजी' और 'कलंक' जैसी इंटेंस फिल्में करने के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) को लेकर काफी चर्चा में हैं। आलिया इन दिनों अपनी इस फिल्म को काफी जोरों-शोरों से प्रमोट करने में लगी हुई हैं। आलिया भट्ट की यह फिल्म 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट में हमारी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर आलिया भट्ट से लंबी बातचीत हुई। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

Q

फिल्म को लेकर आपने किस तरह तैयारियां कीं?

A

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और इस तरह की फिल्मों में कॉस्ट्यूम और मेकअप पर ज्यादा ध्यान आपको देना होता है ताकि आप खुद के किरदार को काफी अच्छे से प्रेजेंट कर सकें। किरदार को लेकर बोलूं तो मैंने गंगूबाई के लुक से लेकर उनके स्टाइल, उनकी आवाज और बात करने के तरीके पर काफी मेहनत की ताकि मैं स्क्रीन पर रियल लगूँ और किरदार के साथ जस्टिस कर सकूँ।

Q

काठियावाड़ी भाषा को सीखने के लिए आपने क्या होमवर्क किया?

A

इस भाषा को सीखने के लिए भक्ति ने मेरी मदद की जो कि एक डायलेक्ट कोच हैं। मैंने भक्ति के साथ बैठकर स्क्रिप्ट के एक-एक शब्द पर काम किया और उस लहजे और भाषा को सीखा, जैसे गंगूबाई ‘शक्ति’ को सख्ती और ‘नज़र’ को नजर कहती हैं। भाषा की इन बारीकियों पर मैंने करीब 3 हफ्ते तक काम किया और उस लहजे को सीख लिया।

Q

गंगूबाई की कौन सी आदत अब भी आप खुद के अंदर देखती हैं?

A

वैसे तो मेरे अंदर उनकी कोई भी आदत नहीं दिखती। फिर भी मुझे कभी-कभी लगता है कि उनके बोलने का अंदाज मेरे अंदर आ गया है। मैं कभी किसी से बात कर रहीं होती हूं तो मैं अचानक से गंगूबाई की तरह बात करने लगती हूं। इसके अलावा महिलाओं को हमेशा सशक्त और स्वतंत्र रहना चाहिए, उनकी यह थिंकिंग मुझे काफी अच्छी लगी।

Q

बॉलीवुड में आप एक सफल एक्ट्रेस या नंबर वन एक्ट्रेस हैं, इसका आप पर कितना प्रेशर रहता है?

A

देखिये, मैं खुद को कभी नंबर वन एक्ट्रेस नहीं मानती और न ही इन चीजों पर विश्वास करती हूं। इंडस्ट्री में कई सारे अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं, सबकी अपनी-अपनी जगह है। आप सभी को एक-दूसरे से कंपेयर नहीं कर सकते। मैं खुद के बारे में यही सोचती हूं कि मुझे मेरे काम पर बहुत मेहनत करनी है और अपने काम को दूसरे स्तर पर ले जाना है और हमेशा स्टारडम की चका-चौंध से दूर रहना है।

Q

सूर्यवंशी के बाद अभी तक रिलीज हुई किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया है, आपको अपनी फिल्म से कितनी उम्मीदें हैं?

A

फिल्म कितना कमाल करेगी, यह ऑडिएंस पर निर्भर है। मैं बस इतना कहूंगी कि, हमने एक अच्छी फिल्म बनाने का प्रयास किया है और उम्मीद है कि बेहतरीन विजुअल्स की वजह से ऑडिएंस को थिएटर में आना ही पड़ेगा। मुझे पूरा विश्वास और यकीन है कि, ऑडिएंस जरूर इस फिल्म को पसंद करेगी और प्यार देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com