आलिया भट्ट ने लॉन्च किया हेयर स्‍ट्रेटनर

यह देश का पहला ऐसा हेयर स्‍ट्रेटनर है जिसे नो हीट डेमेज के साथ स्‍टाइल के लिए डिजाइन किया गया है, जो बालों को स्‍टाइल और पोषण देने में मदद करते हैं और उन्‍हें हीट से होने वाले नुकसान से बचाता है।
आलिया भट्ट ने लॉन्च किया हेयर स्‍ट्रेटनर
आलिया भट्ट ने लॉन्च किया हेयर स्‍ट्रेटनरRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • हेयर स्‍ट्रेटनर हीट से होने वाले नुकसान से बचाता है।

  • यह हेयर स्‍ट्रेटनर, पूरी तरह से 'मेड इन इंडिया' है।

  • यह हेयर स्‍ट्रेटनर टेक्‍नोलॉजी के साथ सौंदर्य के मिश्रण का एक अद्भुत उदाहरण है।

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हेयरस्‍टाइलिंग में एक प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यह प्रोडक्ट हेयर स्‍ट्रेटनर है। यह देश का पहला ऐसा हेयर स्‍ट्रेटनर है जिसे नो हीट डेमेज के साथ स्‍टाइल के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्‍ट्रेटनर में बालों को पोषण देने वाले तत्‍व, विटामिन ई और मोरक्‍कन अर्गन तेल के साथ कैराशाइन देखभाल से युक्‍त विशेषरूप से डिजाइन किए गए सीरम स्ट्रिप्‍स हैं, जो बालों को स्‍टाइल और पोषण देने में मदद करते हैं और उन्‍हें हीट से होने वाले नुकसान से बचाता है।

आलिया भट्ट ने हेयर स्‍ट्रेट्नर के लॉन्‍च पर विस्‍तार से बोलते हुए कहा, “यह एक स्‍टाइलिंग टूल से कहीं अधिक है, यह हर किसी को हीट डेमेज से होने वाले नुकसान की चिंता के बिना अपनी अनूठी शैली को सहजता से अपनाने में मदद करता है। फ‍िलिप्‍स, जो उपभोक्‍ता की जरूरतों में निहित इन्‍नोवेशन में सबसे आगे है, टेक्‍नोलॉजी के साथ सौंदर्य के मिश्रण का एक अद्भुत उदाहरण है, जो वास्‍तव में आपकी परवाह रखता है और टीवी विज्ञापन बिल्‍कुल इसी को दर्शाता है। यहां हम फ‍िलिप्‍स के साथ केयर के साथ स्‍टाइल को अपनाने और खुद की व्‍यक्तिगत आजादी का जश्‍न मनाते हैं।”

नए लॉन्‍च पर बोलते हुए, दीपाली अग्रवाल, बिजनेस हेड- पर्सनल हेल्‍थ, फ‍िलिप्‍स इंडियन सबकॉन्टिनेंट ने कहा, “निरंतर इन्‍नोवेशन और उपभोक्‍ता कल्‍याण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, नरिशकेयर केयर टेक्‍नोलॉजी के साथ पेश किया गया हेयर स्‍ट्रेटनर फ‍िलिप्‍स की यात्रा में हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। युवा भारतीय उपभोक्‍ताओं को अपनी विशिष्‍ट देखभाल करने के लिए सशक्‍त बनाने के अपने उद्देश्‍य के अनुरूप, हम ऐसी टेक्‍नोलॉजी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो न केवल हमारे उपभोक्‍ताओं की बढ़ती और जटिल जरूरतों को पूरा करती है बल्कि उससे कहीं अधिक प्रदान करती है। नरिशकेयर टेक्‍नोलॉजी के साथ फ‍िलिप्‍स हेयर स्‍ट्रेटनर, पूरी तरह से 'मेड इन इंडिया' है, जिसमें अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com