अजय देवगन ने मुंबई से भोला यात्रा को दी हरी झंडी
अजय देवगन ने मुंबई से भोला यात्रा को दी हरी झंडीPankaj Pandey - RE

अजय देवगन ने मुंबई से भोला यात्रा को दी हरी झंडी

भोला के ट्रक को हर एक शहर में एक प्रसिद्ध जगह पर रखा जाएगा और शहरों के लोगों के लिए एक मस्ती भरी शाम का आयोजन भी किया जाएगा।
Published on

राज एक्सप्रेस। अजय देवगन की एक्शन एडवेंचर भोला के ट्रेलर ने देश में एक आंधी ला दी है। जबरदस्त एक्शन दृश्यों के साथ एड्रेनालाईन-पम्पिंग टीज़र को दिखाते हुए, ट्रेलर ने हमें भोला की यात्रा और उसके बाद होने वाले पागलपन के बारे में एक अंदाज़ा दे दिया है।

मेकर्स ने इस ख़ास भोला यात्रा की घोषणा करके यह सुनिश्चित करने के लिए एक अनोखा आइडिया निकाला है जिससे भोला की दुनिया जन-जन तक पहुंच जाए। भोला के ट्रक को सभी चीजों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनाने के लिए पूरे भारत में 9 शहरों की यात्रा पर भेजा जा रहा है। शामिल शहरों में ठाणे, सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर, जयपुर, गुरुग्राम, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ हैं।

भोला के ट्रक को हर एक शहर में एक प्रसिद्ध जगह पर रखा जाएगा और शहरों के लोगों के लिए एक मस्ती भरी शाम का आयोजन भी किया जाएगा। भोला का ट्रेलर देखें, विशेष गतिविधियों में हिस्सा लें और जिससे आप भोला के प्रोडक्ट भी जीत सकते हैं।

भोला ट्रक को आज (11 मार्च) मुंबई से अजय देवगन ने एक प्रोग्राम में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जहां उन्होंने दुलारी से मिलवाया और लोगों को ट्रक की यात्रा करने और भोला यात्रा का भाग बनने के लिए बढ़ावा दिया।

भोला 30 मार्च 2023 को आपके नजदीकी थिएटर में रिलीज़ के लिए तैयार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com