फिल्म इंडस्ट्री में आदित्य चोपड़ा का जाना-माना नाम है। हाल ही में आदित्य चोपड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आदित्य चोपड़ा ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में दैनिक वेतन पाने वाले लोगों की मदद करने के लिए 'साथी कार्ड' लॉन्च किया है। इस कार्ड के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में दैनिक वेतन पाने वाले लोगों और उनके परिवारों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस, स्कूल फ़ीस अलाउन्स, राशन सप्लाई, सालाना हेल्थ चेक-अप जैसी कई सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।
'साथी कार्ड' के लिए ऐसे करे आवेदन:
कोई भी व्यक्ति, जो मुंबई में हिंदी फिल्म फेडरेशन का रजिस्टर्ड मेंबर है, जिसकी उम्र 35 साल या उससे ज्यादा है और सीधे तौर पर परिवार का कम-से-कम एक सदस्य उस पर आश्रित है। वह www.yashchoprafoundation.org पर 'साथी कार्ड' के लिए आवेदन कर सकता है। कार्डधारक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।
मिलेगी ये सुविधाएं:
बता दें कि, 'साथी कार्ड' से फिल्म इंडस्ट्री में दैनिक वेतन पाने वाले लोगों और उनके परिवार वालों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। कार्डधारक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें 2 लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस, फ्री में सालाना हेल्थ चेक-अप के साथ-साथ दवाइयों और इलाज के बिलों पर मिलने वाली छूट भी शामिल है। कार्डधारक अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में सहायता के लिए भी इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि वाईआरएफ स्कूल फीस, स्टेशनरी तथा बच्चों के यूनिफार्म के लिए भी अलाउन्स प्रदान कर रहा है।
आपको बता दें कि, आदित्य चोपड़ा जाने-माने निर्देशकों में से हैं। वो अपनी फिल्मों के अलावा सामाजिक कार्यो के लिए भी मशहूर हैं। वो अक्सर लोगों की मदद करते रहते हैं। हाल ही में, यश राज फिल्म्स ने फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना महामारी से प्रभावित दैनिक वेतन पाने वाले हजारों लोगों को न्यूनतम बुनियादी सहायता उपलब्ध कराने के लिए 'यश चोपड़ा साथी इनिशिएटिव' की शुरुआत की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।