देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया। हाल ही में खबर आई है कि, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना की बड़ी बहन कमल कपूर कोरोना से जंग हार गईं। उनका दिल्ली में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी मुकेश ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। उनकी बहन के निधन से पहले मुकेश खन्ना की मौत की झूठी खबर ने लोगों को हैरानी में डाल दिया था।
मुकेश खन्ना ने शेयर किया पोस्ट:
मुकेश खन्ना ने अपने इस पोस्ट में लिखा, "कल घंटो मैं मेरी मौत की झूठी खबर का सच बताने का संघर्ष करता रहा, लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मंडरा रहा है। आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गया, उनके निधन से काफी मर्माहत हूं। हम सब परिवार सकते में आ गए हैं। 12 दिन में कोविड को हराने के बाद लंग्स के कंजेस्चन से वो हार गईं। पता नहीं ऊपर वाला क्या हिसाब किताब कर रहा है। सचमुच मैं पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं। अश्रुपूरित नमन, भावभीनी श्रद्धांजलि।"
कोरोना से संक्रमित थी बहन:
मिली जानकारी के अनुसार, एक्टर मुकेश खन्ना की बड़ी बहन 12 दिन के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से रिकवर कर गईं थीं। लेकिन एक दिन पहले उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई। फिर उन्हें जब दोबारा अस्पताल ले जाया गया, तो दिल्ली में कहीं भी आइसीयू बेड नहीं मिला। जिसके चलते उनका निधन हो गया।
उड़ी मुकेश खन्ना के निधन की अफवाह:
बता दें कि, बीते दिनों कई सोशल मीडिया यूजर्स मुकेश खन्ना के निधन को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे थे। हालांकि बाद में एक्टर ने एक वीडियो शेयर करके इस बात का खंडन कर दिया। वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, "मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं, पता नहीं कि किन लोगों ने ऐसी अफवाहें उड़ाई हैं। मैं बिल्कुल ठीक हूं और जब आप लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं तो मुझे क्या हो सकता है। मेरे बारे में अफवाह फैला देते है। यही दिक्कत है सोशल मीडिया की। सभी का बहुत बहुत शुक्रिया मेरी इतनी चिंता करने के लिए। मुझे कई लोगों के फोन आ रहे हैं। आप सभी का शुक्रिया।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।