इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। ऐसे में वैक्सीनेशन समय की मांग बन गई है। कोविड-19 वैक्सीनेशन के तीसरे फेज का रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 28 अप्रैल से शुरू हो गया है और अब 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगवाने की छूट है। कई सारे बॉलीवुड और टीवी सिलेब्रिटीज लोगों से रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। इस बीच टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री निया शर्मा ने ऐसे सेलेब्स पर सवाल उठाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
निया शर्मा ने शेयर किया पोस्ट:
निया शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जो काफी चर्चा में हैं। इस ट्वीट के जरिए निया ने सवाल उठाया कि, वैक्सीन जरूरी है मान लिया लेकिन ये कहा उपलब्ध है ये भी बताइए। इस ट्वीट में निया ने लिखा है, "इस देश का हर सिलेब्रिटी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा है... सेंटर्स का नाम भी मेंशन करें जहां मौजूदा समय में यह उपलब्ध है ताकि हजारों की लाइनों में लगे लोग अब मूर्ख ना लगें। हमें वैक्सीन लगवाने की जरूरत है।"
ट्विटर के अलावा निया शर्मा ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम स्टोरी में ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और सिलेब्रिटीज से थोड़ा रुकने को कहा। निया शर्मा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "तब तक प्लीज ऐसी बातों कि 'जाकर वैक्सीन लगवा लें', से थोड़ा रुक जाएं।"
ये सेलेब्स कोरोना काल में मदद के लिए आए आगे:
अभिनेत्री निया शर्मा के फैंस उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनका समर्थन कर रहे हैं। मालूम हो कि, देश में इन दिनों कोरोना के चलते हालात बेकाबू हो चले हैं। महामारी के इस मुश्किल दौर में कई सेलेब्रिटी ऐसे भी हैं लोगों की मदद को आगे आए हैं। सोनू सूद तो इस समय में रियल लाइफ हीरो बनकर उभरे हैं। अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सितारों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। अक्षय कुमार ने हाल ही में 1 करोड़ रुपये गौतम गंभीर फाउंडेशन में दिए हैं।
वहीं अगर निया शर्मा के करियर की बात करें, तो उन्हें शो 'काली: एक अग्निपरीक्षा 'और 'एक हजारों में मेरी बहना है' से फेम मिला था। उनका शो जमाई राजा भी काफी चर्चा में रहा। रवि दुबे संग उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की जाती है। निया शर्मा अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती है। वहीं अगर निया शर्मा के आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात करे, तो निया जल्द ही रवि दुबे के साथ वेब सीरीज 'जमाई राजा 2.0' में नजर आएंगी। हाल ही में कुछ दिनों पहले इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया था। जिसे फैंस ने पसंद भी किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।