महिमा चौधरी का सुभाष घई पर बड़ा आरोप, कहा- उन्होंने मुझे बुली किया था

हाल ही में अभिनेत्री महिमा चौधरी ने बॉलीवुड निर्देशक सुभाष घई को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। महिमा ने सुभाष घई पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Mahima Chaudhry
Mahima ChaudhrySocial Media
Published on
Updated on
2 min read

परदेस, दाग द फायर जैसी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में जगह बना चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी इन दिनों चर्चा में बनी हुईं हैं। हाल ही में अभिनेत्री महिमा चौधरी ने बॉलीवुड निर्देशक सुभाष घई को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। महिमा ने सुभाष घई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि, सुभाष ने उन्हें बुली किया था। उन्होंने सभी प्रोड्यूसर्स को मैसेज कर कहा था कि, कोई भी मेरे साथ काम न करें। हालांकि, उस दौरान कई स्टार्स ने उनका साथ भी दिया था।

आपको बता दें कि, अभिनेत्री महिमा चौधरी ने 1997 में आई सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म को सुभाष घई ने ही बनाया था। ऐसे में महिमा चौधरी ने जो खुलासे किए हैं, वो बहुत ही हैरान कर देने वाला है।

महिमा चौधरी ने हाल में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, "मुझे मिस्टर सुभाष घई ने बुली किया। वो मुझे कोर्ट तक लेकर भी गए और मेरा पहला शो भी कैंसिल करना चाहते थे। वो दौर बहुत ही तनावपूर्ण था। उन्होंने सभी प्रोड्यूसर्स को मैसेज भेज दिया कि, मेरे साथ किसी को काम नहीं करना चाहिए।"

कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को लेकर कही यह बात:

महिमा चौधरी ने बातचीत के दौरान आगे कहा, "अगर आप 1998 और 1999 के Trade Guide magazine का कोई इश्यू उठाकर देखें तो उन्होंने एड दिया था कि, अगर किसी को मेरे साथ काम करना है, तो पहले उनसे कॉन्टैक्ट करें नहीं तो ये कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन होगा। लेकिन मैंने ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था, जिसमें लिखा हो मुझे उनकी इजाजत लेनी होगी।"

इन स्टार्स ने किया सपोर्ट:

महिमा चौधरी ने कहा, ''उस मुश्किल दौर में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने उनका सपोर्ट किया। उन्होंने कहा, "सलमान खान, संजय दत्त, डेविड धवन और राजकुमार संतोषी, ये चारों मेरे साथ खड़े रहे। डेविड धवन ने मुझे कॉल कर कहा था कि, चिंता मत करो और उन्हें बुली मत करने दो। इन चारों के अलावा किसी ने मुझे कॉल नहीं किया।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com