देशभर में कोरोना कहर जारी है, रोज कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। बॉलीवुड सेलेब्स को भी यह वायरस अपनी चपेट में ले रहा है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद इस खतरनाक वायरस से हाल ही में अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा संक्रमित हो गई थीं। हालांकि, एक्ट्रेस ने 21 दिनों में इस वायरस को मात दे दी और अब रितेश देशमुख की वाइफ और अभीनेत्री जेनेलिया पूरी तरह से स्वस्थ है। इस बात की जानकारी अभीनेत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।
जेनेलिया ने ट्वीट कर दी जानकारी:
सोशल मीडिया पर जेनेलिया डिसूजा ने एक भावुक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना को मात दे दी है। जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हाय, मेरा तीन हफ्ते पहले कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। मैं पिछले 21 दिनों से बिना लक्षण के थी। भगवान की कृपा से आज मेरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। हालांकि ये 21 दिन मेरे लिए काफी मुश्किल थे। आप डिजिटली कितना भी किसी से कनेक्ट रहें, लेकिन इस अकेलेपन की बुराई को आप मार नहीं सकते। मैं अपने परिवार और अपने प्रियजनों में वापस आकर बहुत खुश हूं। आप भी उनके आस-पास रहें जो आपको और आप जिनको प्यार करते हैं। क्योंकि शक्ति के लिए प्यार बहुत जरूरी है।"
इससे पहले साउथ की दिग्गज अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के पेरेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तमन्ना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था, पिछले एक हफ्ते से मेरे माता-पिता में हल्के COVID -19 के लक्षण दिख रहे थे और एहतियात के तौर पर घर पर सभी को तुरंत परीक्षण कराया। परिणाम अभी आए हैं और दुर्भाग्य से मेरे माता-पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।" हालांकि एक्ट्रेस की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
इन कलाकारों ने दी कोरोना को मात:
आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या राय बच्चन कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि जल्दी ही इन सभी ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर घर लौट गए। बता दें कि, बच्चन परिवार से पहले भी कई सितारे कोरोना का मात दे चुके हैं। इस लिस्ट में जोया मोरानी से लेकर पार्थ तक का नाम शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।