हाइलाइट्स:
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ईडी के ऑफिस पहुंची हैं।
उनसे 4 साल पुराने ड्रग्स केस में पूछताछ की जाएगी।
2 दिन पहले निर्देशक पुरी जगन्नाथ से भी पूछताछ की गई थी।
NCB पहले भी रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ कर चुकी है।
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) प्रवर्तन निदेशालय की डायरेक्टर एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश होने पहुंच गई हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में 4 साल पुराने ड्रग्स मामले में टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं और निर्देशकों को समन जारी किया था। रकुलप्रीत सिंह से ड्रग्स केस में मुंबई में एनसीबी पहले भी पूछताछ कर चुकी है।
इन लोगों को भेजा गया समन:
इस मामले में एक पुराने ड्रग्स केस की जांच के दौरान कई एक्टर्स के नाम सामने आए हैं। जिसमें रकुलप्रीत सिंह के अलावा डायरेक्टर जगन्नाथ पुरी (Jagannath Puri), राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati), रवि तेजा (Ravi Teja), चार्मी कौर, नवदीप और मुमैत खान जैसे लोगों को पूछताछ के लिए 31 अगस्त से 22 सितंबर तक पेश होने के लिए कहा था।
बता दें कि, रकुल प्रीत ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश हुई हैं। रकुल प्रीत को पहले 6 सितंबर को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि, रकुल ने अपनी पूछताछ को या तो टालने या पहले रखने का अनुरोध किया, जिसके बाद ईडी ने उन्हें 3 सितंबर को पेश होने के लिए कहा।
साल 2017 में हुआ था ड्रग रैकेट का भांडाफोड़:
आपको बता दें कि, इस ड्रग रैकेट का भांडाफोड़ 2 जुलाई 2017 को हुआ था। जब कस्टम के अधिकारियों ने एक म्यूजिशन और दो अन्य को 30 लाख रुपये से अधिक कीमत के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था और उनके पास से 30 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की थी। हालांकि अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग चैट में भी सामने आया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।