बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन, इन स्टार्स ने जताया शोक

टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे थे। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन, इन स्टार्स ने जताया शोक
बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन, इन स्टार्स ने जताया शोकSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे थे। बिक्रमजीत केवल 52 साल के थे और शुक्रवार को उनका निधन हो गया। बॉलिवुड के कई सेलेब्स ने बिक्रमजीत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बिक्रमजीत कंवरपाल एक एक्टर बनने से पहले आर्मी के अफसर रह चुके थे।

अशोक पंडित ने जताया शोक:

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज सुबह Covid के कारण अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वे एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे जिन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना।''

मनोज बाजपेयी ने किया ट्वीट:

अशोक पंडित के अलावा एक्टर मनोज बाजपेयी, श्रिया पिलगांवकर, रोहित रॉय, नील नितिन मुकेश, कुबरा सैत सहित अन्य ने ट्वीट कर शोक जाता है। मनोज बाजपेयी ने लिखा है, ''हे भगवान, कितना दुखद समाचार है। हम एक दूसरे को 14 सालों से जानते थे, 1971 फिल्म की शूटिंग पर हमारी पहचान हुई थी। बहुत हैरानी वाली खबर।''

निर्देशक विक्रम भट्ट ने जताया शोक:

वहीं बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट ने भी शोक जाहिर किया हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिक्रमजीत की एक तस्वीर शेयर करे हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा हैं, "मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया। इस क्रूर महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया। मैंने उनके साथ कई फिल्में की थीं और ये करीब घर नहीं मिलता है।"

विक्रम आग लिखते हैं, "दिन एक लंबे समय तक एक दूसरे में बदल रहे हैं और फिर भी प्रत्येक जीवन जो हम खो देते हैं वह केवल एक संख्या नहीं हो सकता है। हम इसे एक संख्या नहीं बनने दे सकते। हर एक का विशेष मित्र, उनकी आत्मा को शांति मिले।"

नील नितिन मुकेश ने शेयर किया पोस्ट:

नील नितिन मुकेश ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ''बेहद दुखद खबर, मैं मेजर बिक्रमजीत को कई सालों से जनता था। मैंने और उन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया था। हमारी साथ में आखिरी फिल्म बायपास रोड थी। वह एक बेहतरीन, ऊर्जा से भरे और प्रोत्साहित करने वाले इंसान थे। उन्हें हमेशा उस ही रूप में याद किया जाएगा। आपको याद करूंगा मेरे प्यार दोस्त।''

बिक्रमजीत कंवरपाल का करियर:

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने पेज 3, रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर 2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में अभिनय किया। फिल्मों के अलावा उन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों जैसे दीया और बाती हम, ये हैं चाहतें, दिल ही तो है और 24 में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com