देश मे कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस वायरस ने आम लोगों के साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स को भी अपने चपेट में ले लिया है। टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता अनिरुद्ध दवे कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद से वायरस से जंग लड़ रहे हैं। अनिरुद्ध की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इस बात की जानकारी उनकी पत्नी शुभी आहूजा ने दी थी। साथ ही उनके लिए जल्दी ठीक होने की दुआ मांगने के लिए भी फैंस को कहा था। उनकी पत्नी शुभी आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
अनिरुद्ध की पत्नी ने शेयर किया वीडियो:
अभिनेता अनिरुद्ध दवे की पत्नी शुभी ने जो वीडियो पोस्ट किया है वो एक थ्रोबैक वीडियो है। इसमें शुभी और अनिरुद्ध गाना गा रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "तुम ही सुर, तुम ही संगीत, तुम ही साथी, तुम ही मीत, तुम से ही मेरा जहां सजता है, अनिरुद्ध। साथ दो अनिरुद्ध, हम जीत जाएंगे। अनिश्क बुला रहा है। घर बुला रहा है। अभी लंबा सफर है। अनिरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है। हमें आपकी दुआओं की जरूरत है।"
बता दें कि, कुछ दिन पहले शुभी आहूजा ने एक्टर की तस्वीर शेयर कर उनकी खराब हालत के बारे में बताया था। शुभी ने अनिरुद्ध की उनके बेटे संग एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "मैं इस समय अनिरुद्ध से मिलने जा रही हूं, जो कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और क्रिटिकल हैं। मुझे अपने दो महीने के छोटे बेटे अनिश्क को घर पर ही छोड़ कर जाना पड़ रहा है। ये मेरे जीवन का अब तक का सबसे बड़ा चैलेंज है। एक तरफ जहां अनिश्क को मेरी जरूरत है क्योंकि वो अभी बहुत छोटा है वहीं दूसरी तरफ मुझे अनिरुद्ध को भी देखने जाना है।"
वेब सीरीज की कर रहे थे शूटिंग:
मालूम हो कि, अभिनेता अनिरुद्ध दवे भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था। इंफेक्शन ज्यादा बढ़ जाने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। अनिरुद्ध दवे ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्होंने खुद को भोपाल के होटल में क्वारनटीन कर लिया है। उन्होंने कहा था कि, हालात बड़े नाजुक हैं और इस बीमारी को गंभीरता से लेने की जरूरत है। हालांकि तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट करना पड़ा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।