अभिनेता और 'बिग बॉस' विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

अभिनेता और 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि, सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया है।
अभिनेता और 'बिग बॉस' विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन
अभिनेता और 'बिग बॉस' विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधनSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता और 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि, सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया है। मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है। उनकी उम्र 40 साल थी। उन्हें टीवी शो 'बालिका वधू' में अपनी भूमिका के लिए काफी प्रसिद्ध मिली थी।

खबरों के अनुसार, सिद्धार्थ शुक्ला को मैसिव हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कहा जा रहा है कि, अस्पताल में बीती रात को ही दवाइयां ली थीं, वहीं आज गुरुवार को उनका निधन हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की दुखद खबर ने सभी को गहरा सदमा दिया।

मुंबई में हुआ था जन्म:

मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। सिद्धार्थ शुक्ला की रुचि कभी भी मॉडलिंग और एक्टिंग में नहीं थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही बिजनेस करना चाहते थे। साल 2004 में एक बार मां के कहने पर सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ यहां बिना पोर्टफोलियो लेकर पहुंचे। जूरी ने सिद्धार्थ के लुक्स को देखकर ही उन्हें चुना था।

इन सीरियलों में किया काम:

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री को झटका लगा है। वह हाल ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ 'बिग बॉस ओटीटी' में भी नजर आए थे। सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2008 में टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे 'जाने पहचाने से अजनबी', 'सीआईडी', 'बालिका वधू' और 'लव यू जिंदगी' जैसे टीवी शोज और कई रियलिटी शोज में नजर आए। हाल में ही में 'ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3' नाम की वेब सीरीज में सिद्धार्थ नजर आए थे। वहीं बॉलीवुड में डेब्यू उन्होंने Humpty Sharma Ki Dulhania फिल्म से किया।

गम में डूबे फैंस:

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर गम में डूब गए हैं। इसलिए इंटरनेट की दुनिया में हर जगह उनकी की चर्चा हो रही है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुन सोशल मीडिया की जनता हैरत में पड़ गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com