फिल्म 'मेजर' के बाद एक्टर अदिवि शेष ने साइन कीं दो फिल्में

अपने जन्मदिन के अवसर पर एक्टर अदिवि शेष (Adivi Sesh) ने इस बात की पुष्टि की कि, वे दो पैन इंडिया फिल्म का हिस्सा हैं, जिसमे से एक स्पाई फिल्म है, तो दूसरी ऑस्कर विनिंग फिल्म का हिंदी रीमेक है।
फिल्म 'मेजर' के बाद एक्टर अदिवि शेष ने साइन कीं दो फिल्में
फिल्म 'मेजर' के बाद एक्टर अदिवि शेष ने साइन कीं दो फिल्मेंSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

अभिनेता अदिवि शेष (Adivi Sesh) फिल्म 'मेजर' (Major) से अपना हिंदी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। हालांकि यह फिल्म हिंदी और तेलुगू दोनों भाषा में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में वे मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका में नज़र आएंगे, जिन्होंने 26 नवंबर, 2011 को मुंबई में 26-11 के आतंकवादी हमले के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। फिल्म ट्रेलर रिलीज के साथ ही चर्चा का विषय बन चुका है, समीक्षकों और दर्शकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है।

बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि, कैलिफोर्निया में पले बढ़े अदिवि शेष की जन्मभूमि हैदराबाद है और उन्हें सिनेमा के प्रति हमेशा से लगाव रहा है। बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले वे कुछ शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने कमर्शियल सक्सेसफुल फिल्म 'क्षणम' में काम करने के साथ-साथ स्क्रीनप्ले राइटिंग भी की थी, जिसे कई अवॉर्ड्स में नॉमिनेट भी किया गया था। फिल्म 'क्षणम' के लिए उन्हें बतौर बेस्ट स्क्रीनप्ले राइटर आईफा अवार्ड और नंदी अवार्ड से नवाज़ा गया था। इसके अलावा वे 2018 में रिलीज हुई सुपर हिट एक्शन थ्रिलर गोदाचारी में भी नज़र आए थे।

फिल्म 'मेजर' के बाद एक्टर अदिवि शेष ने साइन की दो फिल्में
फिल्म 'मेजर' के बाद एक्टर अदिवि शेष ने साइन की दो फिल्मेंSocial Media

अदिवि शेष का कहना:

अदिवि शेष उर्फ मेजर का कहना है कि, "इस साल लंबे समय के बाद, मैं अपने जन्मदिन पर मुस्कुराऊंगा क्योंकि इस साल, लंबे समय के बाद, मुझे अपने माता पिताजी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, जो संयुक्त राज्य अमेरिका से यहां आए हैं, वे वहां कुछ समय से रह रहे थे। मैं आमतौर पर अपने बर्थडे को मिस कर देता हूं या इसे वीडियो कैमरे पर मनाता हूं, क्योंकि वे कहीं और हैं और मैं कहीं और हूं, इसलिए यह अच्छा होगा की मैं उनके साथ रहकर साथ मिलकर इसे मनाऊं जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है, खासकर इस महामारी में। साथ ही, मेजर की पूरी टीम ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। मुझे इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि, देश इसके बारे में क्या सोचता है, और हिंदी स्पेस भी, मैं इस फिल्म के लिए एक दिल्लीवालों की प्रतिक्रिया को देखने के लिए उत्साहित हूं, 26-11 के ऑपरेशन के लिए, एक अच्छी तरह से जीने के लिए और यह देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि, अब भारत का बेटा किस तरह सभी लोगों तक पहुंचेगा।"

"मैं भाग्यशाली और आभारी भी हूं कि, मैंने मेजर की रिलीज से पहले ही कुछ नए प्रोजेक्ट्स को साइन किया है, जो सभी इंडियन फिल्म्स हैं, और हिंदी में भी बनेंगी और पैन इंडिया रिलीज होंगी। हम सिर्फ फिल्म की डबिंग कर के नही बल्कि पूरे हिंदी मार्केट में अपना वर्चस्व जमाना चाहते हैं इसलिए हम दर्शकों के लिए प्रमाणिक और प्रासंगिक फिल्म बनाना चाहते हैं, न की सिर्फ मेरे मार्केट को बढ़ाना चाहते हैं।"

मच अवेटेड फिल्म 'मेजर' की बात करें तो, यह एक मनोरंजक फिल्म है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है, साथ ही यह दर्शाती है कि, कैसे असल जीवन के नायक मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ने शहीद होने से पहले, हेरिटेज होटल पर कुख्यात हमले के दौरान 26 नवंबर, 2008 को मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में आतंकवादी हमले में बंधकों की जान बचाई थी। अदिवि शेष इस में अहम किरदार में नज़र आयेंगे। मेजर के अलावा वे दो और पैन इंडिया फिल्म में नजर आने वाले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com